26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में 75 कोरोना वैरियर्स को आमंत्रित किया जाएगा

न्यूज़ डेस्क –   जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजोत सिंह ढ़िल्लो द्वारा गणतंत्र दिवस 2022 के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु गांधी मैदान में अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवंटित कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 26 जनवरी को गांधी मैदान में 10 एंबुलेंस तथा 5 बेड का अस्थायी हास्पीटल कार्यरत रहेगा। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग/ सेनिटाइजर/ मास्क के प्रयोग के लिए 10 टीम का गठन किया गया है। सिविल सर्जन पटना को प्रवेश द्वार/ निकासी द्वार पर टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है।


समारोह में कोरोना वैरियर्स को ससम्मान बुलाने एवं सामाजिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था किया जायेगा। करीब 75 कोरोना वैरियर्स को बुलाया जायेगा।

26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में 8 झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी । संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय एवं बैठक कर झांकी के कार्य की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। झांकी का विभागवार विषय वस्तु निम्नवत है ।

1/ मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा “नशा मुक्ति” विषय पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जायेगी।

2/ पर्यटन निदेशालय द्वारा “पुनौराधाम सीतामढ़ी” विषय पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

3/ कृषि निदेशालय द्वारा “जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनायें ” पर आधारित झांकी निकाली जाएगी।

4/ राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा “हर घर दस्तक ” विषय वस्तु पर झांकी निकाली जाएगी।

5/ उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना उद्योग विभाग द्वारा “बिहार में औद्योगिक विकास” विषय पर आधारित झांकी निकाली जाएगी।

6/ महिला एवं बाल विकास निगम , समाज कल्याण विभाग द्वारा “समाज सुधार अभियान -बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान ” विषय पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

7/ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ” बंदिशों से आजादी” विषय वस्तु पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

8/ बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी पटना द्वारा “मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

परेड की 13 टुकड़ियों का होगा प्रदर्शन।
11 जनवरी से परेड का पूर्वाभ्यास शुरू।
24 जनवरी को होगा अंतिम पूर्वाभ्यास।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाले टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू है। परेड में शामिल होने वाली दुकड़ियां निम्नवत हैं-
सीआरपीएफ/ एसएसबी /आइटीबीपी/ जिला सशस्त्र बल पुरुष/ जिला सशस्त्र बल महिला/ एसटीएफ/ बीएसएपी पुरुष / बीएसएपी महिला/ होमगार्ड ग्रामीण/ होमगार्ड शहरी / श्वान दस्ता /फायर ब्रिगेड/ कारापाल।
परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम , पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की होगी प्रतिनियुक्ति

समारोह में विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान परिसर तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

विशिष्ट अतिथियों को सामाजिक दूरी के साथ बैठाने की होगी व्यवस्था
कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश।

समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत थर्मल स्कैनिंग , मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग ,सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा।

ट्रैफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था करने का दिया निर्देश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई , बैरिकेडिंग , शौचालय,पेयजल ,विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा, सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed