जिलाधिकारी द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोषांग के अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की
न्यूज़ डेस्क- जिलाधिकारी द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोषांग के अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि पटना जिला के 131 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिसमें से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 4 , सरकारी अस्पताल में 51 तथा प्राइवेट अस्पताल में 76 मरीज भर्ती हैं। किंतु ओवरऑल सभी जिलों को मिलाकर 226 मरीज भर्ती हैं।
जिले की पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है। जनवरी माह में अब तक 9 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक 28% था जो 17 जनवरी को घटकर 15% आ गया है। प्रशासन द्वारा संक्रमण की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
कोरोना टेस्टिंग मे 24 घंटा के अंदर 1035 व्यक्ति पॉजिटिव आए तथा 24 घंटे के भीतर 2332 व्यक्ति रिकवर हुए।
जिले में एक्टिव केस की संख्या 12752 है जिसमें से 1081 सिंप्टोमेटिक मरीज हैं।
कंट्रोल रूम को आज 86 फोन कॉल आया तथा अब तक अधिकतम 272 कॉल आया है। टेलीमेडिसिन के तहत मेडिकल एडवाइस के लिए 11 कॉल आया जिन्हें चिकित्सा परामर्श दिया गया। कंट्रोल रूम से आज 13 लोगों को मेडिकल किट दिया गया।
HIT कोविड ऐप से 2560 लोगों को कॉल किया गया। हिट कोविड ऐप पर एक्टिव मरीजों की संख्या 12447 है जिसमें शत प्रतिशत की टैगिंग कर दी गई है तथा आज 4845 व्यक्तियों को अपडेट किया गया। हिट कोविड एप पर 20 प्रखंडों में अपडेट कर दिया गया है।
वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला अंतर्गत आज 20075 लोगों को टीकाकृत किया गया जिसमें से 15 से 17 आयु वर्ग के 6803 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया, प्रिकॉशनरी डोज के 2890 लोगों को टीकाकरण किया गया तथा टीका एक्सप्रेस की टीम द्वारा 1663 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
पटना नगर निगम अंतर्गत सभी अंचल में संचालित 31 टीका एक्सप्रेस द्वारा आज 1663 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया जिसमें से प्रथम डोज 970 सेकंड डोज 501 प्रिकॉशनरी डोज 192 तथा 15 वर्ष से 17 वर्ष के 574 को टीका दिया गया। प्रिकॉशनरी डोज के रूप में 2हेल्थ केयर वर्कर , 58 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 132 सामान्य नागरिक को दिया गया।
टीका एक्सप्रेस की अंचलवार स्थिति इस प्रकार है-
बांकीपुर अंचल 370, पटना सिटी अंचल 341 न्यू कैपिटल अंचल 238 अजीमाबाद अंचल 240 कंकड़बाग अंचल 187 पाटलिपुत्र अंचल 287 है।
लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोषांग के अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि पटना जिला के 131 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिसमें से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 4 , सरकारी अस्पताल में 51 तथा प्राइवेट अस्पताल में 76 मरीज भर्ती हैं। किंतु ओवरऑल सभी जिलों को मिलाकर 226 मरीज भर्ती हैं।
जिले की पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है। जनवरी माह में अब तक 9 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक 28% था जो 17 जनवरी को घटकर 15% आ गया है। प्रशासन द्वारा संक्रमण की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
कोरोना टेस्टिंग मे 24 घंटा के अंदर 1035 व्यक्ति पॉजिटिव आए तथा 24 घंटे के भीतर 2332 व्यक्ति रिकवर हुए।
जिले में एक्टिव केस की संख्या 12752 है जिसमें से 1081 सिंप्टोमेटिक मरीज हैं।
कंट्रोल रूम को आज 86 फोन कॉल आया तथा अब तक अधिकतम 272 कॉल आया है। टेलीमेडिसिन के तहत मेडिकल एडवाइस के लिए 11 कॉल आया जिन्हें चिकित्सा परामर्श दिया गया। कंट्रोल रूम से आज 13 लोगों को मेडिकल किट दिया गया।
HIT कोविड ऐप से 2560 लोगों को कॉल किया गया। हिट कोविड ऐप पर एक्टिव मरीजों की संख्या 12447 है जिसमें शत प्रतिशत की टैगिंग कर दी गई है तथा आज 4845 व्यक्तियों को अपडेट किया गया। हिट कोविड एप पर 20 प्रखंडों में अपडेट कर दिया गया है।
वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला अंतर्गत आज 20075 लोगों को टीकाकृत किया गया जिसमें से 15 से 17 आयु वर्ग के 6803 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया, प्रिकॉशनरी डोज के 2890 लोगों को टीकाकरण किया गया तथा टीका एक्सप्रेस की टीम द्वारा 1663 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
पटना नगर निगम अंतर्गत सभी अंचल में संचालित 31 टीका एक्सप्रेस द्वारा आज 1663 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया जिसमें से प्रथम डोज 970 सेकंड डोज 501 प्रिकॉशनरी डोज 192 तथा 15 वर्ष से 17 वर्ष के 574 को टीका दिया गया। प्रिकॉशनरी डोज के रूप में 2हेल्थ केयर वर्कर , 58 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 132 सामान्य नागरिक को दिया गया।
टीका एक्सप्रेस की अंचलवार स्थिति इस प्रकार है-
बांकीपुर अंचल 370, पटना सिटी अंचल 341 न्यू कैपिटल अंचल 238 अजीमाबाद अंचल 240 कंकड़बाग अंचल 187 पाटलिपुत्र अंचल 287 है।