हिलसा में बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, पति पत्नी और पुत्र झुलसे
न्यूज़ डेस्क – बुधवार की देर रात हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत गांव में बिजली शार्ट सर्किट के कारण घर में लगी भीषण आग हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख। वही कमरे शो रहे पति पत्नी और 8 माह के पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जाता है कि बुधवार की रात धर्मवीर बिंद एवं इनके पत्नी गुड़िया देवी व पुत्र ऋतुराजकुमार कमरे में सो रहे थे। तभी रात करीब 10 बजे जोरो के आवाज के साथ घर में रखे फ्रीज विस्फोट किया। तो ग्रामीण दौड़े तब तक देखते ही देखते इलेक्ट्रिक बोर्ड सहित पूरे कमरे में आग की लपटें फैली गई। कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया फिर ग्रामीणों ने कमरे में फंसे तीनों सदस्य को बाहर निकाला तब तक गंभीर रूप से झुलस गया था। आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए हिलसा के एक निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु परिजन ने पटना पीएमसीएच लेकर चले गए। घायल धर्मवीर बिंद के पिता राजकिशोर बिंद ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में चले गए हैं हमें नींद लग गया अचानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी जैसे ही बाहर निकल कर देखा तो हमारे पुत्र के कमरे में से आग की धुआं निकल रहा था। शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े और अपने सुझबुझ से आग पर काबू पाया। इस हादसे में हमारे पुत्र, बहु, और पोता गंभीर रूप से झूलस गए।इस हादसे में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।