आरआरबी-एनटीपीसी छात्रों के समर्थन में आए पप्पू यादव ने कहा ‘जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत हैं
न्यूज़ डेस्क – जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आरआरबी- एनटीपीसी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया हैं. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देर रात राजेन्द्र नगर टर्मिनल जाकर आंदोलित छात्रों से मुलाकात की.मुलाकात के बाद कहा कि सरकार को आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को रद्द करना होगा.इस परीक्षा में जमकर धांधली हुई हैं. केंद्र व राज्य सरकार को लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं हैं. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार की नींद देश के नौजवान उड़ा देंगे.
पप्पू यादव ने छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी इस आंदोलन में छात्रों के साथ हैं.आंदोलनकारी छात्र जो भी निर्णय करेंगे पार्टी उसका समर्थन करेंगीं।
पप्पू यादव केंद्र और राज्य सरकार को छात्र विरोधी करार देते हुए की मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भाजपा मतलब भर्ती में भ्रष्टाचार यह बीजेपी के डीएनए में शामिल है.युवाओं का यह जनसैलाब रेलवे भर्ती में घोटाले के खिलाफ पटना में उमड़ा था। सरकार ने जुल्म की इंतिहा कर दी है। इसे उखाड़ फेंकना आज की जरूरत है।