‘संविधान दिवस’ पर पीआईबी एवं आरओबी पटना में संविधान की उद्देशिका का हुआ पाठ
न्यूज़ डेस्क – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) और रीजनल आउटरीच ब्यूरो(आरओबी) पटना में आज संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की ‘उद्देशिका’ का पाठ किया I संसद के सेन्ट्रल हॉल में आयोजित संविधान दिवस समारोह के सजीव प्रसारण से जुड़ते हुए पीआईबी एवं आरओबी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपति के साथ संविधान की उद्देशिका का पाठ कियाI पीआईबी एवं आरओबी के अपर महानिदेशक एस.के.मालवीय के नेतृत्व में संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गयाI मौके पर आरओबी के निदेशक विजय कुमार, पीआईबी के निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, आरओबी के वरीय प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थेI
भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआI नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के भारत सरकार के निर्णय को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को अधिसूचित किया था तब से हर साल इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता हैI