बहन को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने आये युवक का बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया मोबाइल
न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर के परीक्षा केंद्र पर बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से आ रहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीन कर फरार हो गया। उक्त घटना शहर के उतरी रेलवे मानव रहित फाटक के पास घटना घटी है।
बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र के मोसिम पुर गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र कुमार यादव बाइक पर सवार होकर चचेरी बहन को हिलसा में गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलाने के लिए लेकर आ रहे थे।
हिलसा शहर के उत्तरी रेलवे मानव रहित फाटक के पास जैसे ही पहुंचा की पीछे से एक बुलेट गाड़ी से जानबूझकर बाइक में धक्का मार दिया, उल्टे ही युवक से उलझ कर मोबाइल छीन कर फरार हो गया। बदमाशों ने मोबाइल से 97 98 129671 सिम फेंक फेंक दिया, घटना की जानकारी पीड़ित युवक द्वारा थाना परिसर में पहुंच कर ऑडी पदाधिकारी को सूचना प्रेषित किया है। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े कोई आवेदन थाने में नहीं दी गई है और ना ही कोई युवक मेरे पास आया है।
रिपोर्ट – सुशील कुमार हिलसा नालंदा