हेल्पलाइन केंद्र को चौबीसों घंटे चालू रखने तथा कर्मियों को सक्रिय रखने का डीएम ने दिया निर्देश
न्यूज़ डेस्क – जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा छज्जू बाग स्थित हेल्पलाइन केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर केंद्र को चौबीसों घंटे चालू रखने तथा कर्मियों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।
विदित हो कि प्रबंधन समिति में कुल 11 सदस्य हैं तथा केंद्र पर 13 स्वीकृत बल के विरुद्ध सभी कर्मी कार्यरत हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र के सभी कक्ष का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया तथा परामर्शी एवं कर्मियों से कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
2021 ई में कुल 567 मामले आए जिसमें घरेलू हिंसा के 329 मामले ,दहेज प्रताड़ना के 71 मामले तथा शेष मामले संपत्ति विवाद ,बाल विवाह आदि से संबंधित हैं । जनवरी 2022 में 37 मामले आए हैं जिसमें घरेलू हिंसा के 18 मामले हैं।
हेल्पलाइन के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को सहायता एवं प्रभावित महिलाओं के प्रति हिंसा के विरुद्ध जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु चिकित्सीय, विधिक, मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं सलाह प्रदान किया जा रहा है। साथ ही आकस्मिक एवं गैर आकस्मिक सेवायें भी उन्हें प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती भारती प्रियंवदा , जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रेम कुमार परियोजना प्रबंधक डॉ परमिला सहित प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य तथा हेल्पलाइन से जुड़े हुए तमाम अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे