17 फरवरी से होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा कदाचार मुक्त कराने की पूर्ण तैयारी – डीएम पटना
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 का आयोजन आगामी 17 फरवरी से 24 फरवरी तक जिलांतर्गत 74 केंद्रों पर संचालित होगी। प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह् से 12.45/ 12.15 बजे अपराह् तक एवं द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह् से 5:00/ 4:30 अपराह्न तक होगा। जिला अंतर्गत कुल 74 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें पटना सदर अनुमंडल में 33, पटना सिटी अनुमंडल में 13, दानापुर अनुमंडल में 10, बाढ़ अनुमंडल में 7, मसौढ़ी अनुमंडल में 5 एवं पालीगंज अनुमंडल में 6 केंद्र बनाए गए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना को संपूर्ण कार्य के वरीय प्रभार का दायित्व दिया गया है।उन्हें सभी कार्य ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी पटना, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना , सभी पुलिस उपाधीक्षक पटना उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों को स्वयं भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है।