बिहार की जनता को महंगी बिजली का करंट लगाने की तैयारी कर रही है, सरकार : बबलू प्रकाश
बिहार में एक अप्रैल 2022 से नई बिजली दर लागू होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग नए बिजली के दर को लेकर जनसुनवाई कर रही है। अंतिम जनसुनवाई मंगलवार को पटना स्थित विद्युत भवन कोर्ट कक्ष में होगी। जिसमे पटना के उपभोक्ता बिजली दर पर अपना पक्ष रखेंगे। आपको बता दें कि साउथ बिहार और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली दर में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग बिहार विद्युत विनियामक आयोग से किया है।
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बिजली कंपनी के द्वारा बिजली दर में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि बिहार पहले से ही अन्य विकसित राज्यों से ज्यादा बिजली दर का भार झेल रही है।
उन्होंने कहा कि देश के अन्य विकसित प्रदेशों (उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, गोवा, तमिलनाडु तथा गुजरात) में बिजली न्यूनतम 1.50 रूपए से अधिकत 6.20 रूपए के दर से मिल रही है वहीं बिहार में बिजली दर 6.05 से 7.70 रूपए तक है।
बबलू ने कहा कि सूबे की सरकार बिहार की जनता को महंगी बिजली का करंट लगाने की तैयारी कर रही है। लेकिन मुझे विनियामक आयोग पर पूरा भरोसा है कि आयोग उपभोक्ताओं के परेशानी को समझेगी और बिजली के दाम बढ़ाने की जगह घटाएगी।