पटना जिले का एक ऐसा गांव जहाँ आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद शुरू किया गया विकास कार्य
पटना जिले के दनियावां प्रखंड के खरभैया पंचायत के नवहिया पर गांव आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद अब भी विकास से कोसों दूर है।यहां की समस्याओं से अवगत होने पर नवनिर्वाचित प्रमुख ब्रजेश किशोर सिंहा ने पेयजल समस्या और सुगम रास्ता निर्माण के लिये योजना चयनित करने की अनुशंसा की है।इसके तहत तुलसी गोप के घर से मुख्य रास्ते तक गली में ईंट सोलिंग का निर्माण कार्य होगा।साथ ही किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए गणतंत्र यादव से लेकर पूर्वी-दक्षिण खंधा तक 450 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े पईंन की उड़ाही कार्य किया जाना प्रस्तावित है।पेयजल संकट से निजात पाने के लिए पीएचईडी महकमे को सूचना दी गयी है।ग्रामीण शिवनारायण यादव,विकास यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और आलाधिकारियों का सहयोग मिलेगा तो आने वाले दिनों में नवहिया पर गांव विकास पथ पर अग्रसर होगा।ग्रामीणों ने नए प्रमुख श्री ब्रजेश द्वारा यहाँ के विकास कार्यों में रुचि लेने पर ख़ुशी जताई।
रिपोर्ट -राजीव नयन सिंह