यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस भारत लाने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान में आई तेजी ,विमान से भेजी गयी राहत सामग्री
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा में सहयोग कर रहा है। इसके तहत एनडीआरएफ़ ने आज भारतीय छात्रों के लिए राहत सामग्री भेजी जिसमें कंबल, स्लीपिंग मैट और सौर लैंप सहित अन्य सामग्री शामिल है। ये राहत सामग्री आज सुबह पोलैंड के लिए रवाना हुई उड़ान और दोपहर में रोमानिया के लिए रवाना हुई भारतीय वायु सेना की एक उड़ान के ज़रिए भेजी गई है।
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों के evacuation के प्रयासों को और scale up करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायु सेना को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने के लिए कहा है। वायु सेना के हवाई जहाज़ों के जुड़ने से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया गति पकड़ेगी, और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी। साथ ही साथ, भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंचेगी। भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।