3बिहार सिग्नल कंपनी, एनसीसी द्वारा सामाजिक जागरूकता एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का आयोजन
भागलपुर के नवतोलिया गांव में 3बिहार सिग्नल कंपनी, एनसीसी, द्वारा 6 मार्च को सामाजिक जागरूकता एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स ने अपने आप तथा अपने कालेज परिसर को नशा मुक्त रखने की शपथ ली। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ एवं ‘स्वच्छता अभियान’ में भी भाग लिया। एनसीसी कैडेटस तथा नवतोलिया गांव के बच्चों ने चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लिया। मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने नशामुक्ति, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और स्वच्छता अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
समारोह के मुख्य अतिथि बिग्रेडियर मृगेंद्र कुमार, सेना मेडल, कमांडर एनसीसी ग्रुप भागलपुर के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल सुभाष महतो,ओ सी, 3बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी, जयप्रकाश मंडल, जिला पार्षद, प्रोफेसर सौरभ, एनसीसी केयर टेकर, नवतोलिया, गांव के बच्चे एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।
बिग्रेडियर मृगेंद्र कुमार, सेना मेडल ने विजेता एनसीसी कैडेट्स और बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को भी पारितोषिक प्रदान किया।