बिहार दिवस की तैयारियों का गाँधी मैदान पहुंचकर आयुक्त और जिलाधिकारी ने लिया जायजा
बिहार दिवस 2022 का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च तक गांधी मैदान पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में किया जाएगा। इस आयोजन के सफल एवं सुचारु संपादन कराने तथा तैयारी का जायजा लेने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री कुमार रवि एवं जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया।
– इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं ,प्रदर्शनी ,फिल्म प्रदर्शन ,सेमिनार एवं गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कई प्रकार की गतिविधियां करने की योजना है।
– गांधी मैदान में निर्मित अस्थायी प्रशासनिक भवन परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष सह हेल्प डेस्क तथा अस्थायी थाना कार्य करेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234/2219209 है।
विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कराने तथा कार्य संपादन कराने हेतु अपर जिला दंडाधिकारी आपदा को प्राधिकृत किया गया है।
– गांधी मैदान में पूरे कार्यक्रम के दौरान 6 बेड का एक अस्थाई चिकित्सालय 24 × 7 कार्य करेगा। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रहेगी। गांधी मैदान/ एसकेएम मे 7 एंबुलेंस की व्यवस्था आवश्यक डॉक्टर /नर्स/ दवा के साथ उपलब्ध रहेगा।
– नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त अवसर पर साफ-सफाई पेयजल एवं फागिंग की व्यवस्था गांधी मैदान एवं एसकेएम में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
– विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था तथा पुलिस अधीक्षक मध्य रहेंगे।
-समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है । सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा निर्धारित दायित्व का पूरी जवाबदेही से निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
– इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था ,/निर्बाध बिजली आपूर्ति/, पेयजल /शौचालय आदि की समुचित एवं पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
– गांधी मैदान पटना समारोह स्थल में 8 फायर टेंडर तथा एसकेएम में 1 फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति तथा कार्यक्रम स्थल पर 25 पोर्टेबल अग्निशामक की व्यवस्था की गई है।