बिहार विधान परिषद् के सभी नवनियुक्त 24 एमएलसी को अवधेश नारायण सिंह ने दिलायी शपथ
बिहार विधान परिषद के सभी नवनियुक्त पार्षद को आज बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाया बिहार विधान परिषद के सभागार में आयोजित आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद रेनू देवी के अलावे कई गणमान्य विधान मंडल सदस्य मौजूद रहे |
जैसा कि आपको मालूम है बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से बिहार में कुल 24 सीटों पर परिषद का चुनाव हुआ था जिसमें सभी नवनियुक्त पार्षद का आज शपथ ग्रहण समारोह बिहार विधान परिषद के सभागार में आयोजित किया गया था ,बिहार विधान परिषद के नवनियुक्त 24 एमएलसी में भाजपा के 7 जदयू ने पांच राजद ने 6 और कांग्रेस और लोजपा पारस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है वही 4 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है
अगर बात करें किस सीट पर कौन कौन विजयी हुआ है तो उसके मुताबिक
नालंदा से रीना यादव जेडीयू ,गोपालगंज से राजीव सिंह बीजेपी ,मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह जेडीयू ,मोतिहारी से महेश्वर सिंह निर्दलीय ,वैशाली से भूषण कुमार रालोजपा ,भागलपुर बांका से विजय कुमार सिंह जेडीयू ,औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह बीजेपी भोजपुर बक्सर से राधाचरण सीट बीजेपी सारण से सच्चिदानंद राय निर्दलीय पटना से कार्तिकेय कुमार आरजेडी सिवान से विनोद जयसवाल आरजेडी नवादा से अशोक यादव निर्दलीय समस्तीपुर से तरुण कुमार चौधरी बीजेपी पूर्णिया से दिलीप कुमार जायसवाल बीजेपी मुंगेर जमुई से अजय कुमार सिंह आरजेडी गया जहानाबाद अरवल से रिंकू यादव आरजेडी रोहतास कैमूर संतोष कुमार सिंह बीजेपी दरभंगा से सुनील चौधरी बीजेपी सीतामढ़ी शिवहर से रेखा देवी पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार आरजेडी बेगूसराय खगड़िया से राजीव कुमार कांग्रेस सहरसा मधेपुरा सुपौल से अजय कुमार सिंह यादव और कटिहार से अशोक अग्रवाल बीजेपी के उम्मीदवार इस बार चुनाव जीत कर आए हैं , जिन्होंने आज बिहार विधान परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण किया बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनियुक्त सभी एमएलसी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई , इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित बिहार विधान मंडल के सदस्य मौजूद रहे |