पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधा हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में 34 प्लेटफॉर्मों का उच्चीकरण और 28 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) का किया गया
पूर्व मध्य रेल यात्री सुविधा के विकास हेतु सदैव तत्पर रहता है । वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कई यात्री सुविधा से जुड़े कार्य पूरे किये गये । इसी कड़ी में यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से आने-जाने हेतु कुल 28 फुट ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण कार्य पूरा किया गया । इनमें मतारी, फफराकुंड, रमना, विन्ढमगंज, नगरउंटारी, अरगडा, चोपन, महुआमिलान, दुद्धी नगर, महुरिया, गया, अनुग्रह नारायण रोड, बुधमा, मुरलीगंज, परमाजीवर-ताराजीवर, बदलाघाट, कोपरिया, बाजपट्टी, रामगढ़वा, कमतौल, कष्ठा, डेहरी ऑन सोन, पाटलिपुत्र, भदौरा, फतुहा, दानापुर, खगड़िया एवं नौगछिया स्टेशन शामिल हैं ।
इसके साथ ही विभिन्न स्टेशनों के 34 प्लेटफॉर्मों का उच्चीकरण किया गया । इनमें रमना, अरगडा, बरकाकाना, जरंगडीह, खुलदिल रोड, दानापुर, चंदौली मझवार, भभुआ रोड, जपला, गया, कुदरा, तुर्की, थाना बिहपुर स्टेशनों के एक-एक प्लेटफॉर्म, बोकारो थर्मल, मगरदहा, चोपन, चुरकी, नगरउंटारी, विन्ढमगंज, गढ़वा स्टेशनों के दो-दो प्लेटफॉर्म, फफराकुंड के तीन प्लेटफार्मों तथा मेरलग्राम के चार प्लेटफार्मों का उच्चीकरण कार्य पूरा किया गया। इससे यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने-उतरने में काफी सहुलियत होगी ।
यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के दौरान बैठने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न स्टेशनों पर 13 पैंसेजर शेड का निर्माण किया गया । इनमें धनबाद स्टेशन पर 05, पाटलिपुत्र स्टेशन पर 03, गुलजारबाग एवं दिलदारनगर स्टेशन पर 02-02 एवं आरा स्टेशन पर एक पैंसेजर शेड का निर्माण शामिल है । इसके अलावा पांचों मंडलों के विभिन्न स्टशनों पर कुल 147 छोटे पीएफ शेड का भी निर्माण किया गया ।