बिजली के शार्ट सर्किट से पुंज में लगी आग ,मुआब्जे की आस में पीड़ित
हिलसा थाना क्षेत्र के गन्निपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से 8 पुंज मे लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर राख। ग्रामीणों ने बताया कि गन्निपुर गांव निवासी अवधेश बिंद ,बिंदी प्रसाद ,जोधन कुमार, जयप्रकाश बिंद, मिंता देवी, विजय प्रसाद, रविंदर यादव, विनोद यादव सभी लोगों को मवेशी को चारा खिलाने को लेकर नेवारी खरीदकर अपने घर के पास खलिहान में पूंज लगाए हुए था। शनिवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक पूंज में आग लग गई। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान गन्निपुर गांव निवासी रविंद्र यादव के 15 वर्षीय पुत्र सकलदीप कुमार, विजय ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, संजय शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल है। जख्मी को आनन-फानन में हिलसा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। वही आग से आहत होने वाले व्यक्तियों ने आपदा विभाग से लाभ दिलाने को लेकर हिलसा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।