बच्चे का शव मिलने से परिजनों में मचा हाहाकार,साइको किलर निकला हत्यारा
हत्यारा निकला साइको किलर। हत्या रंगदारी एवं अन्य कई मामलों का था आरोपी। झाझा स्टेशन पर इधर उधर भटकने वाले बच्चों को बनाता था निशाना। जमुई, भागलपुर समेत कई जिलों की पुलिस के लिए बना हुआ था सर दर्द। हिलसा नालंदा 24 अप्रैल। शहर के बिहारी रोड स्थित अजय कुमार के पुत्र प्रियांशु उर्फ रिशु कुमार की हुई जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। मृत बच्चे के परिजनों के यहां कोहराम मचा हुआ है। खास करके बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। बताया जाता है कि प्रियांशु उर्फ रिशु अपनी मां की डांट खाने के बाद ट्रेन मैं बैठकर फतुहा चला गया। इसके बाद पटना की ओर से आ रही ट्रेन पर बैठ कर झाझा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। वहीं पर इधर उधर भटकने के दौरन कुंदन पंडित नामक साइको किलर की नजर उस बच्चे पर पड़ गई। इसके बाद उसने निरंजन पंडित एवं रविंद्र पंडित के साथ मिलकर बड़ी बेरहमी से बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दिया। कुंदन पंडित ने पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में मीडिया के सामने अपने अपराध को कबूल करते हुए घटना का बारे में जो ब्यौरा दिया उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। अपराधियों ने बताया कि उन लोगों द्वारा टीवी और मोबाइल पर क्राइम सीन देखकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। कुंदन पंडित झारखंड के देवघर नगर थाना क्षेत्र के एक रंगदारी एवं अपने ही गांव के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार अपराधी है। मामले की अनुसंधान कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कुंदन पंडित एक खतरनाक साइको किलर है। राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करने वाला कुंदन पंडित झाझा स्टेशन पर ही अपना निवास बनाए हुए था। यहीं पर इधर-उधर भटकने वाले बच्चे कोई अपना टारगेट बनाता था। साइको किलर रहने के कारण गला दबाकर हत्या करने में इसको काफी मजा आता था। कुंदन पंडित के साथ गिरफ्तार दो अन्य अपराधी निरंजन पंडित एवं रविंद्र पंडित आपस में ममेरा फुफेरा भाई है। लावारिस हालत में मिले बच्चे को खिला पिला कर उसके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त कर फिरौती की रकम मांग करते हुए बच्चे को परिजन से बात करा कर उनको विश्वास में लेना और इसी क्रम में बच्चे के साथ गलत कार्य कर हत्या करना इन लोगों का पेशा है। तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद साइको किलर के एक गिरोह का पटाक्षेप हो गया है। विशेष छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अलावा हिलसा के थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण, अवर निरीक्षक कुणाल चंद्र सिंह, नीरज कुमार, चंदन कुमार, मो सद्दाम हुसैन खान, धर्मेश गुप्ता, सिपाही रोहित कुमार, नालंदा जिला तकनीकी सेल के राकेश कुमार एवं नवीन कुमार शामिल हैं।