हिलसा में अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा कम वजन का मुद्दा

अनुमंडलीय स्तरीय खाद्य आपूर्ति व खाद्य सुरक्षा से संबंधित अनुसरण समिति की बैठक गुरुवार को एसडीओ राधाकांत की देखरेख में हुई। एसडीओ ने कहा कि लोगों को खाद्य सुरक्षा तथा खाद्य की आपूर्ति से संबंधित शिकायतें मिल रही है। समस्या का समाधान के लिए बैठक बुलाई गई है। डीलर अपनी मनमानी ना करें उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खाघ बिक्री करने व सही भजन दे। डीलरों की और से लाभुकों को खाघ पावती रसीद देना होगा। डीलर की मनमानी को रोकने के लिए समय-समय पर जांच होगी। जांच में अनियमितता पाए जाने पर डीलरों पर कार्रवाई होगी। खाद्य को छिपाकर ब्लैक करना महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अनपढ़ गरीब उपभोक्ताओं को हर हाल में राशन मिलेगा जिनका नाम सूची में है। और उनका आधार कार्ड मौजूद है। उसी लाभुकों को खाद्य मिलेगी।हिलसा के राजद प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव ने कहा कि मेरी मंशा यह है की कोई भी डीलर पर करवाई नहीं बल्कि जनता को सही सलामत अनाज का वितरण किया जाए। जिसका वजन सही रहे। एवं समय समय से दुकान खोलें और समय से दुकान को पदाधिकारी के द्वारा जांच कराया जाए। इस दौरान अर्जुन विश्वकर्मा, नवल यादव, रवि अजगर ,सोनू कुमार, श्याम प्रसाद, एहसान खान, भरत शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

You may have missed