सुप्रीम कोर्ट ने पटना में नए कलेक्ट्रेट परिसर बनाने को दी हरी झंडी
पटना में नया समाहरणालय भवन परिसर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में चल रहे एक सिविल मैटर को आज निरस्त कर दिया है।
सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार-सह- आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि ने कार्यपालक अभियंता, निर्माण प्रमंडल-1 एवं एजेंसी को अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी, पटना को यहां चल रहे कार्यालयों को अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा है।
सचिव श्री रवि ने कहा कि नया समाहरणालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक उत्कृष्ट भवन होगा।
जिलाधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि उच्च तकनीकों पर आधारित नए समाहरणालय भवन के निर्माण से आम जनता को सर्वोत्तम सुविधाएं प्राप्त होंगी।