गरीब बस्ती में सरकारी बोरिंग गाड़ने के एवज में दबंगों ने मांगी रंगदारी किया मारपीट वही पुलिस बनी मूकदर्शक

मंगलवार को हिलसा थाना क्षेत्र के कपसियावा गांव में नल जल योजना के तहत बोरिंग निर्माण  को लेकर दो गुटों के  बिच तनाव अब भी कायम  है ,वही पुलिस सरकारी योजना में बाधा पहुँचाने वाले दबंगों  के खिलाफ कार्रवाई करने से बचती नजर आ रही है |

 जैसा कि आपको मालुम होगा कि  नीतीश सरकार के महत्वकांक्षी नल जल योजना के तहत कपसियावा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के गढ़पर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी के आदेशानुसार मंगलवार को बोरिंग निर्माण कार्य करने के लिए सामग्री लाया गया था । जहां पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा रंगदारी मांगने की नियत से चयनित जगह पर नल जल का बोरिंग निर्माण नहीं करने का फरमान सुनाया गया और ऐसा करने पर उसका अंजाम भुगतने का धमकी दिया गया जिसके बाद प्रभावित लोगों ने उन दबंगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन दबंगों ने गढ़पर के लोगों पर हमला कर दिया जिससे कई लोग जख्मी हो गए जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया |

 जख्मी सरपंच की पहचान कपसियावा गांव निवासी परशुराम प्रसाद के पुत्र ओम प्रकाश प्रसाद  ने बताया कि जब  उन्होंने बोरिंग करने देने के लिए लोगों से आग्रह किया तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया

जानकारी के मुताबिक़ वोरिंग करने को लेकर  दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की बात सामने आ रही है वही जख्मी लोगों को  ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया |

 इस मामले में जख्मी लोगों के द्वारा 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने गाव पहुंची लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही दबंगइ करने वाले भाग खड़े हुए |

गौर करने वाली बात ये है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ अभी तक अनुमंडल अथवा जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है जबकि नीतीश सरकार के सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना मुख्यमंत्री के  सबसे चहेता योजना है लेकिन दुर्भाग्य की नीतीश कुमार के गृह जिले में ही ये योजना भयंकर कालाबाजारी और दबंगई का शिकार हो रहा हैं और अभी तक इस मामले में न तो प्रखंड विकास पदाधिकारी हिलसा ,न अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा और न ही  जिला पदाधिकारी नालंदा का कोई ब्यान आया है और न ही कोई निर्देश आया है कि उस गरीब बस्ती में नल जल के तहत बोरिंग शुरू हो पायेगा की नहीं |

 

फिलहाल सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक़ दबंगों द्वारा केश उठाने और समझौता करने का दबाब बनाया जा रहा है जबकि गढ़पर के लोग चयनित जगह पर बोरिग करवाने और दबंगई करने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाई किये जाने पर अड़े है |

रिपोर्ट – धनपत

You may have missed