देश के 16 वें राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा ,15 जून को जारी होगी अधिसूचना
चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है देश के 16 वें राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा जिसमें 4809 लोग वोट डालेंगे उम्मीद है कि आगामी 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा
आज दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है आयोग ने बताया है कि 15 जून से अधिसूचना जारी होगी और 29 जून तक नामांकन करने की आखिरी तारीख रहेगी 30 जून तक इसकी स्कूटनी होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई तक नाम वापस ले सकेंगे
जैसा कि आपको मालूम है मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ ले लेनी है ऐसे में जरूरी था कि राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान जल्द करें और यही वजह है कि आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया और साथ में यह भी कहा कि आगामी 15 जून से राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि वोट देने के लिए एक दो और तीन लिखकर पसंद जाहिर करनी होगी इस बार राष्ट्रपति चुनाव में 4809 वोट पड़ेंगे जिसमें विधानसभाओं के सदस्य मतदान कर सकेंगे मतदान में लोकसभा एवं राज्यसभा के 776 सांसदों और 4120 विधायक हिस्सा लेंगे