अग्निपथ को ले हिलसा में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन।
इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर आगजनी के बाद हिलसा स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई। हिलसा नालंदा 17 जून। अग्निपथ योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में बहाली की घोषणा के खिलाफ पूरे देश में छात्रों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए शहर में छात्रों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। अपने अपने हाथों में तख्ती एवं बैनर के साथ केंद्र सरकार के विरोध में आक्रोश पूर्ण नारेबाजी करते हुए सैकड़ों छात्रों ने पूरे शहर में विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित छात्र केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे थे। छात्र नेता रिशु कुमार पटेल ने बताया कि 4 साल के लिए सेना में बहाली की घोषणा वेरोजगारों के साथ घोर अन्याय है। हम लोग इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। दूसरी ओर इस्लाम को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में की गई आगजनी की घटना के बाद हिलसा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा काफी शक्कर दी गई है। रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है।