राजद विधायक दल की बैठक मे तेजस्वी ने अपने विधायक को शीतकालीन सत्र में जनहित के मुद्दे जोरदार ढंग से उठाने के निर्देश दिये
न्यूज़ डेस्क – शीतकालीन सत्र के पहले दिन राजद विधायक दल की बैठक 9 एम स्ट्रेन्ड रोड मे हुई।बैठक मे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदनानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, श्याम रजक सहित राजद के सभी विधायक एवम विधान पार्षद ने भाग लिया।नेता प्रतिपक्ष ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार की सरकार सभी छेत्र मे नाकाम रही है।राज्य मे बेकारी, बेरोजगारी बढ़ी है,नॉजवान, किसान और छात्र बेहाल है, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है,नीति आयोग की रिपोर्ट मे भी बिहार को निचले पायदान पर स्थान मिला है,महालेखाकार ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि 2 लाख करोड़ के खर्च का कोई व्योरा नहीं है,वर्तमान सरकार के कार्यकाल मे 75 घोटाले हुए है।अपराध बेलगाम है,हर दिन समाचार पत्र अपराध, लूट, हत्या एवम बलात्कार की घटनाओं के समाचार से भरे रहते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधान सभा का ये सत्र काफी छोटा है फिर भी आपसब पूरी एकता और एक जुटता के साथ विधानसभा मे रहें और सरकार की नाकामयाबियों को सदन मे उठाये।उन्होंने कहा कि शराब बंदी मे भी सरकार नाकाम रही है।
मुख्य सचेतक ललित यादव ने सदन मे आने वाले विधायकों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी विधायक सदन मे उपस्थित रहें और जहां पर ज़रूरत हो वाद विवाद मे भाग लें।
माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी ने आज शीतकालीन सत्र की शुरूआत के अवसर पर बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा जी से शिष्टाचार मुलाकात की।
जनहित में विपक्ष की सजगता, गंभीरता, संवेदनशीलता तथा सकारात्मक सक्रियता सत्तापक्ष को चिंतित रखती है। pic.twitter.com/IbhsMJ69FQ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 29, 2021