राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने एम्स पहुंचे पप्पू यादव ,लालू की तबीयत स्थिर
राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव आज दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे और उनका हाल चाल जाना ,चिकित्सकों के मुताबिक लालू यादव की तबीयत स्थिर है और उनके कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं
गौरतलब हो कि बीते दिनो लालू यादव सीढ़ीयों से फिसलकर गिर गए थे और उनके कंधे की हड्डी फ्रेक्चर कर गयी थी जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था जहां वो दो दिनो तक आईसीयू मे रहे ,इस दरम्यान उनसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलने पहुंचे थे और प्रधानमंत्री मोदी ,सोनिया गांधी ,राहुल गांधी समेत देश भर के नेताओं ने तेजस्वी यादव से फोन कर उनका हाल चाल जाना था |
बुद्धवार को देर शाम लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एयर एबुलेंस के माध्यम से दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया जहां उनका इलाज कार्डियक न्यूरो यूनिट मे चल रहा है ,जैसा की आपको मालूम है लालू यादव की किडनी भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है इसके अलावे कई अन्य बीमारी भी उन्हे अपनी चपेट मे लिए हुए हैं ऐसे मे लालू यादव को सिंगापुर ले जाकर इलाज कराने के लिए तेजस्वी यादव तैयारी कर रहे हैं ,इस बीच लालू यादव का हाल चाल जानने वाले एम्स पहुँच रहे है आज भी पप्पू यादव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय भी उनसे मिलकर उनका हाल चाल जाना |
ऐ दिल्ली तू कितना खुशनशीब है_
आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है!
हे महादेव हिफाजत करना..🙏 pic.twitter.com/JZGT9dAz4M— Rofl_Yadav (@Roflrajshri) July 6, 2022