बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड मे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने और गरीबों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर कैबिनेट की मुहर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्तावों पर मुहर लगी है कैबिनेट ने शर्तों के साथ पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है और गरीबों को एक सौ यूनिट बिजली फ्री देने का भी फैसला किया गया है |

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले किए गए बैठक में करीब सवा लाख राज्य कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है इतना ही नहीं गरीब और घरेलू उपभोक्ताओं को एक 100 यूनिट  मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है

झारखंड में पुरानी पेंशन योजना का संबंध में तीन मुख्य शर्ते रखी गई है पहला वित्त विभाग पीएफआरडीए में जमा करीब 17000 करोड़ वापस लेने का प्रयास करेगा विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए एस ओ पी   बनाएगी ,इस कमेटी में कार्मिक विभाग और वित्त विभाग के प्रधान सचिवों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है

झारखंड सरकार के कैबिनेट के फैसले के अनुसार अब राज्य के आर्थिक रुप से गरीब घरेलू उपभोक्ताओं को एक सौ यूनिट  बिजली मिलेगी लेकिन सबसे अधिक खर्च करने वाले को मुफ्त में बिजली नहीं मिलेगी

You may have missed