हिलसा में स्मार्ट प्रीपेड विजली मीटर योजना के खिलाफ लोग हुए गोलबंद

हिलसा में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसके खिलाफ अब लोग गोलबंद हो गए है और आंदोलन की चेतावनी दिया है। हिलसा विकास मंच के संयोजक मंजीत आनन्द साहू के नेतृत्व में बिहार रोड स्थित उत्सव पैलेस में एक नागरिक चिंतन सभा का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंजीत आनन्द साहू ने कहा की बीते पांच दिनों तक बिजली विभाग के अधिकारी हिलसा विकास मंच के सदस्यों से बात चीत करने और उनके सवालों का जवाब देने की बात केवल फोन पर कहते रहे हैं पर उन्होंने मिलने मिलाने के नाम पर केवल लिप सर्विस करने का काम किया । श्री साहू ने कहा कि हिलसा में बिजली विभाग के एक वरीय अधिकारी आकाश गुप्ता का 13 जुलाई को उनके पास फोन आया और उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी आप नागरिक प्रतिनिधियों से मिलकर आपकी शंकाएं दूर करना चाहता है । लेकिन हर रोज अगले दिन की बात कहकर बात को टालते हुए हिलसा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहे हैं । उल्लेखनीय है कि हिलसा विकास मंच के संयोजक मंजीत आनंद साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल बिजली विभाग और अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने के बाद शहर के कई चौराहों पर प्रीपेड सिस्टम और स्मार्ट मीटर में अन्य कई प्रकार की खामियां गिनाए थे । बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि आंदोलन को तेज किया जाय । प्रदेश भर से मीडिया और सोशल मीडिया में प्रीपेड मीटर में कई तरह के गड़बड़ी यों और प्रीपेड सिस्टम से जनता को आ रही परेशानियों को देखने और पढ़ने को मिल रहा है । ऐसे में हम हिलसावासी किसी भी सूरत में इस स्मार्ट मीटर को स्वीकार नहीं करेंगे । इस नागरिक सभा की अध्यक्षता ओमप्रकाश राही ने एवं संचालन कलिंदर प्रसाद अधिवक्ता ने किया । बैठक में निर्णय लिया गया कि सूर्य मंदिर तालाब पर एक आम सभा करने के बाद हिलसा में आंदोलन को विस्तार रुप दिया जाएगा । श्री साहू ने कहा की हमारी मांग है कि कोई भी स्मार्ट मीटर शहर में न लगे और जो भी मीटर हाल ही में हिलसा में लगाये गए हैं उसे वापस लेकर पुराने व्यवस्था को कायम रखा जाय । साथ ही महंगी बिजली दर को कम कर गरीबों को कमसे कम दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा किया जाय । जैसा कि कई प्रदेशों मे व्यवस्था है। बिहार तो सबसे गरीब प्रदेश है इस बिहार में इतनी महंगी बिजली । जनता के साथ नाइंसाफी है । बैठक में मुख्य रूप से शिक्षाविद् विजय शर्मा, हरिचरन दास, पवन कुमार चंद्रवशी, अरुण कुमार साहू, आशीष कुमार, राजू कुमार, राम नरेश साव, राजकुमार साह, राजेश चौधरी, अजिताभ कुमार, पवन कुमार, जैकी कुमार, मनोज कुमार, मनोज चौधरी आशीष आनंद, टिंकु कुमार, निरंजन कुमार गुप्ता सहित दर्जनो लोग शामिल होकर अपने अपने विचार रखे । सभी ने एक सुर में प्रीपेड बिजली मीटर की ख़ामियों पर चिंता व्यक्त किया । इसे जनविरोधी और ख़ासतौर से गरीब विरोधी, व्यवसायी विरोधी बताया । सरकार से इस सिस्टम को वापस लेने की माँग की ।

You may have missed