बिहार में यह कैसी शराबबंदी जब राजधानी पटना में ज़हरीली शराब पी कर मर रहे हैं लोग : आप
आम आदमी पार्टी (आप) का एक शिष्टमंडल आलमगंज थाने के अन्तर्गत आने वाले बिस्कोमान कॉलनी में नक़ली शराब पी कर मरने वालों के परिवार वालों से मिला।
शिष्टमंडल में मुख्य रुप से पार्टी के पटना ज़ोन की प्रभारी उमा दफ़्तुआर, प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश, प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा, प्रसिद्ध शिक्षाविद चंद्रभूषण कुमार, रमेश कुमार, सतीश कुमार एवं पंकज कुमार शामिल थे।
प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने CM नीतीश की शराबबंदी की पोल खोलते हुए कहा कि- नशे पदार्थों के कारोबार में बिहार ‘उड़ता बिहार’ बनता जा रहा है। बिहार में नशा का काला धंधा खूब फलफूल रहा है।
शराबबंदी का ढोल पीटने वाली बिहार सरकार का सिस्टम संगठित अबैध शराब कारोबारियों को कारोबार करने का छूट दे रखा है। जिसका नतीजा यह है कि शहर के मोहल्लों से लेकर गांव के गलियों तक धरल्ले से शराब की आपूर्ति ह रही है ।
उन्होंने कहा कि मृतक के घर से चंद दूरी पर ही बिहार सरकार के मध निषेध विभाग का कार्यालय है एवं स्थानीय लोगों का यह आरोप है कि वहीं से अवैध शराब की आपूर्ति की जा रही है ।
सवाल यह है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद भी कारोबारी शराब की बिक्री धड़ल्ले से कर कैसे रहे हैं।