हिलसा नगर परिषद चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां हुई तेज, बीडीओ प्रिया कुमारी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के मिले निर्देश बाद नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है।गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्ड में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर सम्बंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान नगर क्षेर में पड़ने बाले मतदान केंद्र मिंया विगहा स्थित सामुदायिक भवन, मई हाईस्कूल एव प्राथमिक विद्यालय, ढिबरा पर प्राथमिक विद्यालय, गबड़ापर प्राथमिक विद्यालय समेत विभिन्न बूथ स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया गया है।मुख्य रूप से मतदाता केंद्र पर विजली, पानी, शौचालय की सुविधा होना अनिवार्य है इसके अलावे मतदाताओं को बूथ पर आने जाने बाली समस्या से भी अबगत हुए। इस संबंध में बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की तैयारी को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कार्य के बाद मतदान केंद्र पर कमियां को दूर किया जायेगा।मतदान केंद्र पर मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए चुनाव से पहले व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जायेगा।