इस बार जन्माष्टमी के दिन पटना के इस्कॉन मंदिर में झूमने को मजबूर हो जायेगें कृष्ण भक्त
जगत्नियन्ता श्रीहरि के पुनीत अवतरण तिथि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने कहा कि भक्ति की पराकाष्ठा को जीवन्त बनाने का के लिए होता है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन। भगवान की लीलाओं का आजीवन स्मरण बना रहे, इस ओर एक समग्र प्रयास है यह महोत्सव, जिसके माध्यम से हम श्रीभगवान के साथ अपने सम्बन्ध को प्रगाढ़ कर सकते हैं। इस्कॉन पटना द्वारा 19 एवं 20 अगस्त 2022 को भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं प्रभुपाद आविर्भाव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर इस्कॉन मन्दिर हॉल में उत्कृष्ट आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अर्जमन एसोसिएसन आॅफ मल्टीमीडिया के द्वारा एवं प्रसिद्ध निर्देशक अर्जमन चौधरी के निर्देशन में ‘बंगाली परम्परागत गौड़ीय नृत्य सहित भगवान के विभिन्न लीलाओं की प्रस्तुत की जायेगी। देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों से भी भक्तगण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति एल्एन पोद्दार के द्वारा होगा। कृष्ण कृपा दास ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जीव का भगवान् के साथ नित्य संबंध स्थापित करने का महोत्सव है। जीव भगवान की भगवत्ता को भूले नहीं इसलिए भगवान् समय-समय पर अपने परिकरों को भेजते रहते हैं तथा कभी-कभी स्वयं भी आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस्कॉन के द्वारा विश्व भर में जीव जागरण हेतु यह महामहोत्सव आयोजित किया जाता है। सभी श्रद्धालुओं को महाभिषेक के विलक्षण दृश्य का अवलोकन कर अपना जीवन अवश्य सार्थक करना चाहिए।