केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तिरंगा बाइक रैली एवं फोटो प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा 14 से 18 अगस्त, 2022 तक बक्सर लड़ाई का मैदान के पास स्थित कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल परिसर में कल पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) पटना के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने कहा कि इस पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवम सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अश्विनी कुमार चौबे करेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय टाउन हॉल बक्सर से तिरंगा बाइक रैली निकाल कर किया जाएगा। रैली की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री श्री चौबे बक्सर लड़ाई के मैदान में झंडोतोलन करेंगे। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम तथा फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन मंत्री द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रर्दशनी में 100 से अधिक पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं बिहार के नायकों को दर्शाया गया है। साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी हुई जानकारी भी होगी। उन्होंने बताया कि चित्र प्रदर्शनी में विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही भारत सरकार द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मान्यता दी गई है, इससे संबंधित चित्र भी लगाए जायेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा एवं सीबीसी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार मौजूद थे।
आजादी के अमृत महोत्सव में हर हर तिरंगा अभियान के तहत बक्सर में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह तिरंगा यात्रा से पूर्व प्री प्रचार कार्यक्रम के रूप में आज 13 अगस्त को बक्सर के सरस्वती विद्या मंदिर में बालिकाओं के बीच एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।