नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, किस जिले से कितने बने मंत्री और किस जिले से नहीं मिला प्रतिनिधित्व

महा गठबंधन सरकार के 21 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को राजभवन के राजेंद्र मंडप में एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई 11:30 बजे 21 मंत्रियों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई जदयू के तरफ से विजय कुमार चौधरी बिजेंद्र प्रसाद यादव राजद के आलोक कुमार मेहता तेज प्रताप यादव और कांग्रेस के मोहम्मद अफाक आलम ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली दूसरी बार में जदयू के अशोक चौधरी सरवन कुमार लेसीथीन और राजद के सुरेंद्र यादव रामानंद यादव ने एक साथ शपथ ली तीसरे राउंड में जदयू के मदन साहनी संजय झा राजद के कुमार सरबजीत ललित यादव और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन ने शपथ ली इसी प्रकार चौथे राउंड में जदयू के शीला कुमारी और सुनील कुमार राजद के समीर कुमार महासेठ और चंद्रशेखर और साथ में निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी शपथ ग्रहण किया 5 बैरल में सुधाकर जितेंद्र कुमार राय जनता दल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की और सबसे अंत में कांग्रेस खेमे के मुरारी प्रसाद गौतम और राजद के कार्तिक कुमार मोहम्मद शाहनवाज शमीम अहमद सुरेंद्र राम और मोहम्मद इसराइल मसूरी को शपथ दिलाई गई

नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की दूसरी सरकार कैबिनेट का विस्तार भी हो गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कुल 33 मंत्री बने हैं मंत्रिमंडल में गठबंधन के सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी का दबदबा रहा कुल 37 मंत्रियों में 17 आरजेडी 12 जेडीयू दो कांग्रेस एक हम और एक निर्दलीय शामिल हैं सिर्फ मिथिला और मगध क्षेत्र से 88 मंत्री बने हैं 38 जिलों में मात्र 20 जिलों में ही मंत्री पद मिल पाया 18 जिले से एक भी मंत्री नहीं बनाए गए हैं दक्षिण बिहार चार नेता मंत्री बने हुए हैं सीमांचल और सारण से तीन तीन मंत्री तीरथ कोसी और पूर्वी बिहार से दो-दो मंत्री बने हैं चंपारण को एक मंत्री नसीब हुआ है 38 जिलों में 20 जिलों का जलवा मंत्रिपरिषद में देखने को मिला लेकिन 18 जिलों में एक भी मंत्री नहीं बनाए गए जिसको लेकर क्षेत्र के लोग थोड़े मायूस हैं नालंदा पटना पूर्णिया सासाराम रोहतास जिले से दो-दो मंत्री बने हैं वैशाली मधेपुरा जमुई गोपालगंज शेखपुरा बांका अररिया सुपौल पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर से एक मंत्री बने हैं नीतीश सरकार में जो जिले मंत्री नहीं बन पाए उन जिलों में अरवल औरंगाबाद बेगूसराय भागलपुर भोजपुर बक्सर जहानाबाद कटिहार खगड़िया किशनगंज नवादा सहरसा शिवहर सीतामढ़ी सिवान और पश्चिमी चंपारण हैं

शपथ ग्रहण के बाद समारोह खत्म होने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ नेताओं से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया और हाथ जोड़कर प्रणाम करते देखे गए यहां तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी और सीएम नीतीश कुमार पूर्व सीएम गीतारामा जी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए अशोक चौधरी और आशीर्वाद लिया

You may have missed