तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पटना में नीतीश और लालू प्रसाद से की मुलाक़ात ,विपक्षी एकता को मिली ताकत
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बिहार आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किए जाने के बाद अब साफ हो गया कि विपक्षी दलों की एकता आने वाले 2024 के चुनाव में पूरी मजबूती से देखने को मिलेगा ,जैसा कि आपको मालूम है कि नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि वह अब देश भर में धूम कर 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे और भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर सहमति बन गई है ,2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत और भाजपा को देश से विदा करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना पड़ेगा केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साथ लाने की मुहिम में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं केसीआर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज केंद्र की सरकार से हर आदमी परेशान है लोगों से जबरन टैक्स वसूले जा रहे हैं सरकार विकास के नाम पर केवल छलावा कर रही है डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से गिरता जा रहा है और देश की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को देश से विदा किया जाए और इसके लिए हम सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर काम करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी
तेलंगाना सरकार की ओर से बलवान शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख और मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख का चेक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने संयुक्त रूप से दिया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हो रही मुलाकात में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से एकजुट होने की बात भी कही इस बिच मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राबड़ी देवी के आवास पर जाकर मुलाक़ात की और राजद सुप्रीमो को शाल देकर सम्मानित किया |