पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने बरामद किया शराब की बड़ी खेप ,कई संदिग्ध हिरासत मे
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन लाल पानी का काला कारोबोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब माफिया एवं तस्कर इस कारोबार में सक्रिय हैं। हालांकि पुलिस इन शराब माफियों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रेल के माध्यम से लायी जा रही शराब की बड़ी खेप को पटना जंक्श्शन पर रेल पुलिस ने बरामद किया है। शराब की बड़ी खेप महानंदा एक्सप्रेस के लीज वैन में कॉस्मेटिक कार्टून के अंदर छुपा कर लायी जा रही थी। जिसे रेलवे पुलिस ने नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब को बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस ने पटना जंक्शन पर महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लाखों में है। फिलहाल पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि शराब की खेप कहां से लायी गयी है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं।