178-मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन, 2022 हेतु टॉल फ्री नम्बर 1950
178-मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन, 2022 हेतु टॉल फ्री नम्बर 1950 का सतत परिचालन एवं शिकायतों का ससमय निष्पादन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर जिला हेल्पलाईन कोषांग लगातार सक्रिय है। कोषांग में अधिष्ठापित टॉल फ्री संख्या 1950 निरंतर क्रियाशील है। हेल्पलाईन द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। साथ ही नागरिकों को आम निर्वाचन के बारे में सूचना भी उपलब्ध करायी जाती है।
गौरतलब है कि हेल्पलाईन/जिला सम्पर्क केन्द्र/नियंत्रण कक्ष/शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण/एसएमएस मॉनिटरिंग एवं जिला संचार योजना कोषांग जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय, बुद्धमार्ग, पटना में अवस्थित है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आम जनता निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना, सुझाव या सहायता के लिए हेल्पलाईन में सम्पर्क कर सकती है। साथ ही निर्वाचन संबंधी शिकायतों को भी दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला सम्पर्क केन्द्र में प्राप्त होने वाले शिकायतों का ससमय निष्पादन किया जाता है। हेल्पलाईन में सी-विजिल (cVIGIL) का क्रियान्वयन किया जाता है। इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का 100 मिनट के अंदर निष्पादन किया जाता है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।