उद्घाटन-शिलान्यास में सांसद व विधायकों को आमंत्रण अनिवार्य
न्यूज़ डेस्क:- राज्य सरकार के किसी भी विभाग के शिलान्यास या उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद -विधायकों को अनिवार्य रूप से आमंत्रण दिया जायेगा| बिहार में यह पहले से ही प्रावधान है, अब इस नियम का सख्ती से पालन होगा| बुधवार को विधानसभा में मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की|
सीएम ने कहा कि अब हमारी सरकार बनी तो यह प्रावधान किया गया कि किसी भी विभाग की और से अगर शिलान्यास या उद्घाटन कार्यक्रम होता है तो स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को अनिवार्य रूप से आमंत्रण दिया जाए| यही नहीं, सीएम ने कहा कि हमने यह भी कहा है कि शिलापट्ट में भी नाम अंकित किया जाए| सीएम ने कहा कि बिना टेंडर के शिलान्यास नहीं हो, फिर भी अगर किसी विभाग की और से इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो सुचना दें तो आवश्यक कारवाई की जाएगी|