डीएम की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की हुई बैठक , कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया
समाहर्ता, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परियोजना अनुश्रवण समूह (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप) की बैठक हुई। उन्होंने जिले में चल रही 30 से अधिक परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर किया गया तथा कार्यकारी एजेंसियों को तत्परता से योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं यथा एनएचएआई, रेलवे तथा राज्य योजनाओं जैसे पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, जल संसाधन विभाग की विभिन्न राज्य संपोषित परियोजनाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
* रेलवे परियोजनाः-
(i) रामपुर-डुमरा-टाल राजेन्द्र पुल एवं पहुँच पथ निर्माणः- इस परियोजना के अन्तर्गत दो मौजा-हाथिदह बुजुर्ग एवं शेरपुर में 4 एकड़ नयी अधियाचना दी गई है। इसका स्थल निरीक्षण छः सदस्यीय समिति के द्वारा किया गया है। अधियाची विभाग द्वारा अधिसूचना प्रकाशन हेतु अनुरोध किया गया। पूर्व से इस परियोजना अन्तर्गत 6 मौजा में भू-अर्जन की कार्रवाई की गई है। अधियाची विभाग द्वारा बताया गया कि पिलर एवं पाईलिंग का काम हो गया है। अधियाची विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया। 6 मौजा में कुछ पेड़ है, पेड़ काटने हेतु जिला वन पदाधिकारी से नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
(ii) बाढ़-बख्तियारपुर थर्ड बड़ी रेल लाईन निर्माणः- इस परियोजना में 15-16 आवेदन मुआवजा भुगतान के लिए लंबित है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमीन से नापी कराकर शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा ससमय काम करने का निदेश दिया गया।
(iii) नेउरा-दनियावॉ बड़ी रेल लाईन निर्माणः-अधियाची विभाग द्वारा बताया गया कि इस परियोजना अन्तर्गत कुछ मौजा में पेड़ कटिंग हेतु परमिशन नहीं मिला है। जिला पदाधिकारी द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी से पत्राचार करने एवं अधियाची विभाग कार्य एजेन्सी को तेजी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।
* एन.एच.ए.आई. परियोजनाः-
(i) बख्तियारपुर-मोकामा एनएच-31ः- अधियाची विभाग द्वारा बताया गया कि मौजा रानीसराय एवं करनौती में आरओबी-2 का पाईलिंग नहीं हो रहा है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिाकरी को वृहस्पतिवार को अमीन भेजकर नापी कराने का निर्देश दिया गया।
(ii) शेरपुर-दीघवारा रिंग रोडः- डीएलएओ द्वारा बताया गया कि एवार्ड कर दिया गया है। अबतक 3 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान हो चुका है।
(iii) कन्हौली-शेरपुर रिंग रोडः- इस परियोजना के तहत 11 मौजा में 3डी एनएचएआई को समर्पित किया गया है। स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त समाचार पत्र में प्रकाशित कराया जायेगा।
(iv) भारतमाला अन्तर्गत एनएच-119(ए) पटना-आरा-सासारामः- अधियाची विभाग/कार्य एजेंसी के द्वारा बताया गया कि पेपर पोजेशन मिल गया है। फिजिकल दखल-कब्जा नहीं मिला है। निदेशित किया गया कि कार्य एजेंसी तारीख निर्धारित करें। इस परियोजना में धनरूआ अंचल अन्तर्गत 8 मौजा है एवं फतुहा अंचल में 4 मौजा है। इस परियोजना अन्तर्गत 74 ऐसे प्लॉट है जो बकास्त एवं गैरमजरूआ मालिक भूमि है, संबंधित अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को रैयती/सरकारी होने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएलएओ/एसडीओ/सीओ को ग्रामवार कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया।
(v) एनएच-83 पटना-गया-डोभी फोरलेनः- अधियाची विभाग/कार्य एजेंसी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में पेड़ काटने का परमिशन 3 माह के लिए मिला था। उसे पुनः नवीकरण कराना आवश्यक है। वन प्रमंडल पदाधिकारी से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।
* मीठापुर-महुली-एलिवेटेड निर्माणः- अधियाची विभाग/कार्य एजेंसी के द्वारा बताया गया कि सिपारा मौजा में मकान/संरचना के मूल्यांकन हेतु गर्दनीबाग भवन प्रमंडल को भेजा गया है। कुल 12 संरचना है जिसका मूल्यांकन होना है। इस परियोजना में 24 बकास्त भूमि है जिसका रैयती/सरकारी होने के संबंध में अंचलाधिकारी, फुलवारी/अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को निदेश दिया गया।
डीएम डॉ0 सिंह ने अनुमंडलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को योजनाओं में प्रगति का प्रतिदिन अनुश्रवण करने का निदेश दिया।
आज की इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप महाप्रबंधक, बीएसआरडीसीएल, एनटीपीसी, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य के प्रतिनिधि सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे।