सीबीआई की हरकत — भाजपा की बेचैनी की निशानी
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है बंद कर दिए गए रेलवे प्रोजेक्ट्स के मामले को सीबीआई द्वारा पुनः खोलने की कार्रवाई बिहार के महागठबंधन सरकार की बढ़ती लोकप्रियता और केन्द्र सरकार के प्रति लोगों के बढ़ते नाराजगी के प्रतिशोध में उठाया गया कदम है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट्स मामले की जांच लालू जी के रेल मंत्री से हटने के 9 साल बाद सीबीआई द्वारा 2018 में शुरू की गई थी और कुछ भी हासिल नहीं होने के बाद इसे 2021 में बंद कर दिया गया था। बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगार नौजवानों को दिए जा रहे नौकरी और रोजगार के साथ हीं विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा जनहित में लिए जा रहे फैसलों से महागठबंधन सरकार के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ता जा रहा है साथ हीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और जनस्वीकार्यता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इससे भाजपा काफी हतोत्साहित होकर लालू जी और तेजस्वी जी को परेशान करने के लिए सीबीआई का बेजा इस्तेमाल करते हुए बंद मामले को पुनः खोला जा रहा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बेनकाब हो चुकी भाजपा के हरकतों को जनता समझ चुकी है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी ।