पीएम के नौ साल का कार्यकाल कलाबाजी, पैतरेबाजी से भरा है : अखिलेश

PATNA

केन्द्र में एनडीए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के शासनकाल पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम के नौ साल का कार्यकाल कलाबाजी, पैतरेबाजी और करतब से भरा हुआ है। पीएम ने राजनीति में स्टंटबाजी को कला के रूप में स्थापित किया है। पीएम बड़े खिलाड़ी है इसे उनके अंधभक्त भी मानते हैं, लेकिन कहना मुश्किल है कि वो खिलाड़ी बेहतर हैं या कलाकार। श्री सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री शिकस्त देखते ही करतब दिखाने में लग जाते हैं। इसका सबसे ताजा तरीन उदाहरण यूनिफार्म सिविल कोड है।

श्री सिंह स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुंगेरी लाल के 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि पीएम का आत्मविश्वास महागठबंधन की बैठक से इस कदर हिला हुआ है कि युनिफार्म सिविल कोड जैसे स्टंट को लेकर मैंदान में कूद पड़े हैं। पीएम तरह का काम शुरू से करते आये हैं। वहीं दूसरी ओर श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मुंगेरी लाल उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक थे। राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने दलितों के विकास की कई योजनाएं चलायीं। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जो रिपोर्ट पेश की उसी के आधार पर आज तक बिहार में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के लिये आरक्षण की व्यवस्था है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक सहित कई वरीय नेता उपस्थित थे।

You may have missed