तेजस्वी यादव ने फिर से साधा बिहार सरकार पर निशाना
न्यूज़ डेस्क:- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाना-ब्लॉक में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। भ्रष्टाचार चरम पर है।
छात्र-शिक्षक, किसान-मज़दूर, युवा-बेरोजगार, संविदाकर्मी सब त्रस्त है। आम जनता त्राहिमाम कर रही है। बिहार को बर्बाद करने की ठानी हुई सरकार का येन-केन-प्राकरेण बस कुर्सी से चिपके रहना ही प्रथम और अंतिम उद्देश्य है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुसार, JDU सांसद ही शराब बिकवाते है, JDU के माफ़िया नेताओं को सरकार बचाती है, पुलिस के संरक्षण में ही शराब की तस्करी होती है, BJP प्रदेश अध्यक्ष अफसर किसी की नहीं सुनते, BJP के सभी मंत्री भ्रष्ट है, सरकार के मंत्री सदन में गलत उत्तर देते है। भ्रष्ट अधिकारियों को बचाते है|
रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी