सीमा शुल्क, आयुक्तालय ने रेलवे स्‍टेशन कटिहार परिसर में अवैध रूप से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाए गए कोरियन मूल के सिगरेट को किया जब्त

​सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क फारबिसगंज, प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्‍टेशन कटिहार परिसर में अवैध रूप से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाए गए कोरियन मूल के सिगरेट को अवध आसाम एक्‍सप्रेस के पार्सल बोगी से गुरुवार (07.03.2024) को दिन में लगभग 01:30 बजे सीमा शुल्‍क के अधिकारियों ने जब्त किया।

जब्त प्रतिबंधित कोरियन सिगरेट का अनुमानतः मूल्य 3 लाख 40 हजार

उपरोक्त जब्त किये गये सिगरेट कोरियन मूल के हैं जिसमें ESSE Brand अंकित है और इनकी कुल संख्‍या 85 पैकेट (17000 पीस) है जिसका अनुमानतः मूल्य 3 लाख 40 हजार के करीब है, जो पूर्णत: तस्करी के द्वारा दूसरे देशों से भारत के सीमावर्ती इलाकों में लाया गया है। ध्यान देने योग्य बात है कि भारत सरकार द्वारा विदेशी मूल के सिगरेट का आयात विभिन्‍न नियमों के पालन किए बिना लाना प्रतिबंधित है।यह भी उल्‍लेखित किया जाता है कि भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना एवं “सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए, 2003)“Cigarettes and other Tobacco Products (Prohibition of Advertisement and Regulation of Trade and Commerce, Production, Supply, and Distribution Act, 2003 (COTPA, 2003)” के अनुपालन में सिगरेट पैकेट्स के 85% भाग पर सचित्र स्‍वास्‍थ्‍य चेतावनी अंकित करना अनिवार्य है,जो उपरोक्‍त जब्‍त किए गए सिगरेट में नहीं दर्शाया गया है। यह भी उल्‍लेखित है कि तस्‍करी के द्वारा लाए गए सिगरेट कस्टम्स ड्यूटी और जीएसटी भुगतान के बिना लाए जाते हैं जिनकी कीमत भारतीय मूल के सिगरेटों से कम होती है।

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले ही इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा पटना में आयोजित मीटिंग में यह दिशानिर्देश दिया गया था कि प्रतिबंधित पदार्थो के तस्करी को रोकने के लिए आवश्‍यक कार्रवाई को तीव्र गति प्रदान की जाए । अधिकारियों ने बताया की फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के निर्देश पर फारबिसगंज प्रमंडल के सहायक आयुक्त कौशिक सान्‍याल के नेतृत्व में की गई जिसमें गोपाल कुमार वर्मा, अधीक्षक एवं नीरज जेवियर कुल्‍लू, निरीक्षक और अखिलेश्‍वर मांझी, हेड हवलदार शामिल थे।

आयुक्त ने बताया कि तस्करों द्वारा पूर्वोतर क्षेत्र से ट्रेनों के माध्‍यम से अवैध तरीके से तस्‍करी कर विदेशी मूल के सिगरेट को लाया जा रहा है तथा पटना के आसपास के इलाकों में इसकी बिक्री की सूचना है जिसको रोकने के लिए पटना कस्‍टम्‍स पूरी तरह सक्षम और मुस्तैद है एवं आने वाले समय में इस तस्करी निरोधी अभियान को और गति तथा सख्ती मिलेगी। साथ ही संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक काम में भविष्य में भी बेहतर समन्यवय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके।

दो लाख इनामी रकम के मोस्ट वांटेड नक्सली कारे लाल कोड़ा उर्फ़ प्यारे लाल कोड़ा गिरफ्तार

सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत 32वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार (28.01.2024) को दो लाख इनामी रकम के मोस्ट वांटेड नक्सली कारे लाल कोड़ा उर्फ़ प्यारे लाल कोड़ा को कजरा पुलिस थाना क्षेत्र के कानिमोह गाँव से गिरफ्तार किया गया।


32वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, डोभी के डी-समवाय बन्नू बगीचा ने अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय की अगुवाई में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कजरा पुलिस थाना क्षेत्र के कानिमोह गाँव में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया और मोस्ट वांटेड नक्सली कारे लाल कोड़ा उर्फ़ प्यारे लाल कोड़ा को कानिमोह गाँव से गिरफ्तार है।


गिरफ्तार नक्सली कारे लाल कोड़ा पर लखीसराय जिले के विभिन्न थानों में अब तक ज्ञात 11 नक्सल कांड दर्ज है तथा वह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था। गहन पूछताछ के बाद, उसे अगली कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बन्नू बगीचा को सौंप दिया गया है ।

सोना लूटकांड में पुलिस के दो जवान गिरफ्तार, 280 ग्राम सोना बरामद 18 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने कई संगीन आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन किया है। सारण में यूपी के सोना व्यापारी से लूट, चिमनी भट्टा मालिक से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने एवं 18 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने दी है। एडीजी ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। बिहार के छपरा में यूपी के स्वर्ण व्यवसायी से हुए लूटकांड की घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि खुद बिहार पुलिस के जवानों ने दी थी। इस मामले में पटना से बिहार पुलिस की बीएसएपी विंग के दो जवानों की गिरफ्तारी हुई है। इसका खुलास एडीजी ने दी है। बता दें कि पिछले 5 सितंबर को स्वर्ण व्यवसाई से सोने लूट लिए गए थे, जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है। अपराधियों द्वारा 900 ग्राम सोना लूटा गया था। इसमें से पुलिस ने 280 ग्राम सोना बरामद कर लिया है। वहीं एडीजी ने बताया कि बिहार-झारखण्ड के 18 लाख का इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ गुरूजी को सीआरपीए और बिहार पुलिस के जवानों ने गिरफ्तार किया है।

हिलसा में दिन दहाड़े हत्या ,रसोइया को स्कूल में घुसकर गोली से छलनी किया

मंगलवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय मई के परिसर में रसोईया के पद पर कार्यरत एक महिला को बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी भाग गए। दिनदहाड़े हुई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर हिलसा एकंगरसराय मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा। बताया जाता है कि मई गांव निवासी स्व: धर्मदेव महतो की 60 वर्षीय पत्नी सुलोचना देवी अपने गांव के मध्य विद्यालय में रसोईया का काम करती है। प्रतिदिन की भांति स्कूल में खाना बनाने के लिए मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर आई थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए। जिसमें दो बदमाश नकाबपोश में थे। एक बदमाश ने स्कूल में जाकर सुलोचना देवी को कहा कि आपका परिवार शादी का कार्ड देने के लिए बाहर आए हुए हैं। उसकी बातों पर यकीन करते हुए महिला रसोई का काम छोड़कर स्कूल स्कूल से बाहर आ रही थी। इसी दौरान विद्यालय परिसर में ही पूर्व से घात लगाए दो नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया । महिला के सीने में तीन गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये। घटना के बाद स्कूल परिसर एवं नगर वासियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा एकंगरसराय मुख्य मार्ग सड़क को टायर जलाकर एवं बास बल्ला लगाकर करीब एक घंटा तक सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण, अवर निरीक्षक कुणाल चंद्र सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया । पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। इस दौरान वीडियो प्रिया कुमारी के द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को तत्काल 20000 की सहायता राशि दी गई।

https://youtu.be/_baEaWv3hNU

घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना बेहद संवेदनशील है। घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्कूल के ही किसी छात्र द्वारा इस प्रकार का घृणित कार्य किया गया है। पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही है। उन्होंने उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नालंदा में रास्ते के विवाद में महिला को मारी गोली ,PMCH ले जाने के क्रम में हुई मौत

नालंदा जिले के करायपसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव में शुक्रवार की शाम रास्ते को लेकर हुए विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में जख्मी एक महिला की इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।


स्थानीय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव निवासी संजय यादव तथा धर्मवीर यादव के बीच पूर्व से रास्ते के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। धर्मवीर यादव संजय यादव को 12 फीट रास्ते के लिए जमीन छोड़ने को लेकर दबाव बना रहा था जबकि संजय यादव 8 फीट जमीन छोड़ने की बात कह रहा था।

विवाद इतना  बढ़ गया कि देखते देखते लोगों के बिच हाथा पाई होने लगी और धर्मवीर यादव के द्वारा चलाई गई गोली संजय यादव की 35 वर्षीय पत्नी तिलकी देवी को लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के पहले ही उनकी मौत हो गई।

करायपसुराय के थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के अंत्य परीक्षण की प्रक्रिया पटना में चल रही है, इसके लिए शव को करायपसुराय लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतका के परिवार के सदस्य अभी पटना में है जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

दिनदहाड़े बिच सड़क पर बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मार दी गोली ,पीएमसीएच रेफ़र

बुधवार को हिलसा एकंगर सराय मुख्य मार्ग पर भट्टबिगहा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि एकंगर सराय थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी अखिलेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार अपनी एक दोस्त के साथ बाइक से हिलसा से जा रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाशों ने भट बिगहा गांव के पास निरंजन कुमार की बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच झक होते होते मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान बदमाशों ने निरंजन कुमार को गोली मार दिया। गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर युवक सड़क के किनारे तड़पने लगा। गोली लगने के बाद आसपास के लोग दौड़े। तब तक दोनों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। इसी बीच निरंजन कुमार के साथ बाइक पर बैठा युवक भी बाइक लेकर फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर हिलसा थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घायल युवक मूलतः परवलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। एकंगर सराय थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में यह रह रहा था। उन्होंने बताया कि घायल युवक एवं बदमाशों के बारे में विस्तृत छानबीन की जा रही है। घायल युवक के साथ बैठा फरार युवक की गतिविधि भी संदिग्ध बताई जा रही है। आसपास के थानों से इन लोगों का अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री से राइफल और कट्टा सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

 करायपसुराय थाना पुलिस ने आज एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है, इसी के तहत स्थानीय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के दह खंधा में छापामारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक देसी राइफल, एक निर्मित कट्टा समेत हथियार बनाने के ढेरों उपकरण, 80 लीटर अवैध महुआ निर्मित शराब के साथ ही दो मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है हालांकि इसका संचालक फरार होने में कामयाब रहा ।


सूत्र  से मिली जानकारी के मुताबिक हिलसा के आरक्षी उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के दह खंधा में पुलिस ने छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस संबंध में करायपसुराय के थाना अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर अवैध हथियार तथा शराब बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। तत्काल पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर स्थल पर छापामारी की गई जिसमें मिनी गन फैक्ट्री से एक निर्मित देसी राइफल, एक निर्मित कट्टा, 10 अर्ध निर्मित हथियार, एक मैगजीन, भांति, आरी, तीन शिकंजा, रेती समेत हथियार बनाने के ढेर सारे पार्ट पुर्जे समेत 80 लीटर अवैध महुआ निर्मित शराब के साथ ही दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे में संलिप्त अपराध कर्मी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है विभिन्न संभावित स्थलों पर छापामारी करते हुए जल्द ही इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोलीबारी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार 13 नामजद

 हिलसा थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में गुरुवार की दोपहर दो गुटों के बीच गोलीबारी व मारपीट के मामले में तेरह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में आपसी वर्चस्व के लेकर बूंदी प्रसाद एवं सरयुग प्रसाद के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर मारपीट एवं गोलीबारी का घटना हुई थी। इस घटना में दोनों गुटों की ओर से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

घटना के संबंध में अवधेश प्रसाद के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया था। इसमें हिमांशु कुमार, बिंदु प्रसाद, मुसाफिर प्रसाद ,शिव शंकर कुमार, बाल्मीकि कुमार, शैलेश कुमार, राहुल कुमार ,अभय कुमार समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। दूसरी ओर बिंदु कुमार की ओर से आशुतोष कुमार ,सरयुग प्रसाद, विजय प्रसाद, रंजीत प्रसाद, सुजीत कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

इस प्रकार इस मामले में कुल 13 व्यक्तियों को आरोपी बनाया जा चुका है। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस अचानक हरकत में आ गई है।

पुलिस ने छापामारी के दौरान राहुल कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शेष अन्य भक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन गिरफ्तारी अभियान चला रही है। घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच जबरदस्त तनाव बना हुआ है।

शादी समारोह से लपाता छोटी बच्ची का 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पटना बाइपास इलाके से शादी समारोह में शामिल होने गई 4 वर्ष की बच्ची अचानक लापता हो गई। काफी खोज-खबर  के बाद भी जब लड़की का कुछ पता नहीं चला तब परिजनों ने अब थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया है। इस बिच बच्ची के परिवारवाले अपहरण की आशंका जता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा गोप टोली के कल्लू कुमार यादव की 4 साल की बेटी ज्ञानसी कुमारी गुरुवार की रात घर के पास ही शादी में शामिल होने गई थी और  शादी समारोह से ही अचानक गायब हो गयी ,इस बिच परिवार के ने बच्ची को काफी खोजने का प्रयास किया सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया लेकिन बच्ची का  कहीं पता नहीं चला।

अंत में थक हारकर ज्ञानसी कुमारी के पिता कल्लू कुमार यादव ने बाइपास थाने में बच्ची के लापाता होने का मामला दर्ज कराया दिया है लेकिन करीब ७२ घंटे से भी अधिक समय बीत जाने  के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला पाया है इधर बच्ची के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है |

बंद घर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी ,हिलसा के राममूर्ति नगर की घटना

 न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर के योगीपुर रोड स्थित राममूर्ति नगर में सोमवार की रात बंद घर में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों  की संपत्ति चुरा ली। गृहस्वामी सतीश कुमार ने बताया कि पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगा कर 2 तारीख को अपने परिवार के यहां तेल्हारा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव स्थित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उसी दौरान घर में ना रहने का  फायदा उठाते हुए सोमवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।इस घटना की सूचना मंगलवार की सुबह पड़ोसी के द्वारा मिला। उसके बाद घर आए तो देखा कि मुख्य दरवाजा सहित मकान के तीन कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखा बक्सा तिजोरी भी टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव प्रभारी थानाअध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए है। थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि 50,000 नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गई है। गृह स्वामी के द्वारा खबर लिखने तक हिलसा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।