न्यूज़ डेस्क – राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शादी समारोह में लगभग एक लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिए और लोगों की नजर बचाकर भागने के लिए।
बताया जा रहा है कि गहने बैग में था. लड़की की विदाई के दौरान लोगों की नजर बचाकर चोरों ने बैग में से गहने लेकर फरार हो गया. इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी में दूसरी बार ऐसी वारदात हुई है , जब शादी समारोह में घुसकर चोरों ने जेवरात और रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ किया है. बीती रात चोरों ने लगभग 1 लाख के सोने के गहने और रुपये पर हाथ साफ किया है.
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसके बाद पुलिस ठाकुर कम्यूनिटी हॉल के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है.पीड़िता ने बताया कि वैग में सोने के जेवर रखा था. विदाई के दौरान वह बैग पास में ही रख दी थी.
इस दौरान चोरों ने बैग से करीब एक लाख रुपये निकालकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।