Category समस्तीपुर

सैनिकों की तरह हमारे किसानों का जज्बा भी बहुत ऊंचा- नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि हमारे किसानों का जज्बा देश के सैनिकों की तरह है, जिस तरह सैनिक सीमाओं पर बहादुरी से डटे रहकर देश की रक्षा करते हैं, उसी तरह हमारे किसान भाई-बहन कृषि उपज उत्पन्न कर खाद्य सुरक्षा में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। यदि किसान खेती न करें तो हमारे पास पैसा होने के बावजूद पेट भरने के लिए खाद्यान्न नहीं होगा। हमारा कृषि क्षेत्र, 140 करोड़ भारतवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, किसानों को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए। यह बात श्री तोमर ने आज डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (पूसा, समस्तीपुर, बिहार) के तृतीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि देश में कृषि की प्रधानता के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने इस क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखा है। 2014 के पहले तक कृषि क्षेत्र का बजट लगभग 25 हजार करोड़ रु. होता था, जबकि आज मोदी सरकार में 1 लाख 25 हजार करोड़ रु. का बजट कृषि के लिए हैं। कृषि के विकास के लिए टेक्नालाजी के माध्यम से काम किया जा रहा है। देश के 86 फीसदी छोटे किसानों की माली हालत सुधारने के लिए ठोस काम हो रहा है। केंद्र सरकार 10 हजार नए एफपीओ बना रही है, जिस पर 6865 करोड़ रु. खर्च किए जा रहे हैं। तकनीक जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, पढ़े-लिखे युवाओं को गांवों में ही रोजगार के और अवसर मिलेंगे, गांवों में रोजगार बढ़ने के साथ कृषि क्षेत्र देश की और बड़ी ताकत बनेगा। श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र चुनौतियों से भरा है, जिनका मुकाबला करते हुए सरकार सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही है। किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है, जिसमें किसानों को उनकी प्रीमियम 25 हजार करोड़ रु. के मुकाबले अभी तक 1.30 लाख करोड़ रु. क्लेम के रूप में दिए गए हैं। छोटे किसानों को आय सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लागू की गई है, जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ 3 किस्तों में 6 हजार रु. सीधे खातों में दिए जाते हैं। अभी तक करोड़ों किसानों को 2.40 लाख करोड़ रु. से ज्यादा राशि दी गई है।
श्री तोमर ने कहा कि किसानों के परिश्रम, वैज्ञानिकों की कुशलता व प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदृष्टिपूर्ण नीतियों के कारण भारत आज दुनिया को देने वाला देश बन गया है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में जिस संकल्प, तकनीक व सकारात्मक सोच के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, उसे देखकर पूरा विश्व चकित है। दुनिया के 100 से अधिक देश हिंदुस्तान की ओर इस अपेक्षा से देखते हैं कि जब जरूरत होगी तो हिन्दुस्तान मदद करेगा, हमें इस चुनौती को भी स्वीकार करते हुए काम करना पड़ेगा। देश की आवश्यकता की पूर्ति हमारी जिम्मेदारी है, वहीं दुनिया की अपेक्षा के हिसाब से भी वर्ष 2050 तक की आवश्यकताओं की तैयारी हमें अभी से करना होगी। कृषि के परंपरागत क्षेत्र में नई पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए समयानुरूप बदलाव करने की जरूरत है। फसल विविधीकरण व नई तकनीकों को अपनाना होगा। कैशलेस ट्रांजेक्शन सहित विभिन्न क्षेत्रों में आज सारी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। कृषि उत्पादों के उत्पादन में भी हम आगे हैं। पशुपालन, मत्स्यपालन, मधमक्खीपालन में भी हमारी अग्रणी भूमिका है।


उन्होंने कहा कि जब भी आर्थिक विश्लेषण आते हैं तो कुछ देश हमारी प्रशंसा नहीं करना चाहते, लेकिन फिर भी वे यह कहने के लिए बाध्य होते हैं कि आने वाले समय में तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था भारत है। आने वाले 25 साल तक अमृत काल में हमारी गति और तेज होनी चाहिए। दुनिया की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए अपने-आप को ऐसे बढ़ाना है कि जब हम देश की आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएं, हम विकसित देश की श्रेणी में शामिल रहें। इसके लिए गांवों-किसानों को और मजबूत करना पड़ेगा।
समारोह में 635 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई, जिनमें 260 छात्राएं हैं। मत्सयिकी महाविद्यालय की छात्रा पूर्वा शरण को सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर विजिटर गोल्ड मैडल दिया गया। तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली की रिंटो नंदी को स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु चांसलर गोल्ड मैडल दिया गया। विभिन्न विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी की मनीषा भारद्वाज, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की निकिता, मानविकी महाविद्यालय की जयंती कुमारी व सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के के.एम. वीथी को गोल्ड मैडल दिया गया।

कार्यक्रम में, वि.वि. द्वारा तैयार मशरूम समोसा रिलीज़ किया गया, जिसे हाल में पेटेंट मिला है। गन्ना के उन्नत प्रभेद व विभिन्न तकनीकी पुस्तकों का विमोचन किया गया। श्री तोमर ने कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत (मधुबनी), नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण), लाडा (समस्तीपुर), तुर्की (मुजफ्फरपुर) के प्रशासनिक भवन व किसान छात्रावास के साथ ही तिरंगा पार्क, केला अनुसंधान केंद्र गोरौल (वैशाली) के भवन एवं वि.वि. के विहंगम कृषि संग्रहालय का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, वैशाली की सांसद श्रीमती वीणा देवी, मुजफ्फरपुर के सांसद श्री अजय निषाद, समस्तीपुर के सांसद श्री प्रिंस राज, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक, कुलाधिपति श्री प्रफुल्ल मिश्रा, कुलपति डा. पी.एस. पांडेय भी मौजूद थे।

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कर्पूरी ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की।

इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शामिल हुए और वहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कर्पूरी ग्राम थाने के नवनिर्मित भवन का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् उन्होंने थाना भवन का निरीक्षण भी किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गोखुल- कर्पूरी-फुलेश्वरी महाविद्यालय जाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सह सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, विधायक श्री रणविजय साहू, विधायक श्री राजेश कुमार, विधायक श्री अजय कुमार, विधायक श्री अख्तरूल इस्लाम शाहीन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यगण, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री मनीष कुमार, दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री ललन मोहन प्रसाद, समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह और समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक श्री विनय तिवारी सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के निधन से हमलोगों को उस समय बहुत तकलीफ हुई थी। हमलोग उनके जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करते हैं। वर्ष 1990 से सार्वजनिक तौर पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन होने लगा। उसके साथ-साथ हमलोग उनके गांव भी आते हैं और यहां पर भी कार्यक्रम का आयोजन होता है। बीच में कोरोना की वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया था। उनके प्रति हमारे मन में आदर का भाव है और सिर्फ आदर का ही भाव नहीं है उनकी बात को हमलोग मानने वाले लोग हैं। जितने दिन जननायक कर्पूरी ठाकुर जी मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने बिहार के विकास के लिए कई काम किए। गरीब तबके के उत्थान के लिए भी उन्होंने कई काम किए। उनकी बात को ध्यान में रखते हुए हमलोग बिहार को विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं। अतिपिछड़ों के लिए भी हमलोगों ने कई काम किए हैं। इस बार भी हम सब जगह जाकर घूम रहे हैं और एक-एक चीज को देख रहे हैं। सब जगह लोगों की बात भी सुनते हैं और देखते हैं कि कहां क्या काम हुआ है। लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। हम जहां-जहां भी जा रहे हैं लोगों से मिलते हैं, सब लोग खुश दिखते हैं। पिछले साल भी यहां आए थे और आगे भी आते रहेंगे।

रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से एक दिन में 68 लाख वसूले

पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके । ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

इसी क्रम में दिनांक 22.11.2022 को समस्तीपुर मंडल में सुबह 05.00 बजे से रात्रि 23.00 बजे तक 18 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल 9700 मामलों से जुर्माने के रूप में 68 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई । यह राशि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष के किसी भी एक दिन में टिकट जांच से जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली राशि के मामले में सर्वाधिक है ।

विदित हो कि 08.11.2022 एवं 15.11.2022 को भी समस्तीपुर मंडल द्वारा इसी प्रकार का विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया था जिससे जुर्माने के रूप में क्रमषः 55 एवं 61 लाख रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। इससे प्रेरित होकर समस्तीपुर मंडल द्वारा 22.11.2022 को पुनः विशेष टिकट जाँच का आयोजन किया गया जिस दौरान प्राप्त रेल राजस्व के मामले में मंडल ने अपने ही दोनों रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।

दिनांक 21.11.2022 को सोनपुर मंडल में भी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस जांच अभियान में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा के कुल 06 हजार 908 मामले सामने आए जिससे 46 लाख 53 हजार रुपये से अधिक का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों में बिना उचित यात्रा टिकट/प्राधिकार के यात्रा करने वालों की धर-पकड़ के लिए विषेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है । पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील करता है कि सदैव उचित टिकट के साथ ही यात्रा करें ।

अब जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे लालू जी के साथ ही रहेगें- नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने बीना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब अटल-आडवाणी की बीजेपी नहीं है।

इस दौरान सीएम नीतीश ने पिछली बार महागठबंधन टूटने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, बीजेपी वाले झूठे लालू यादव पर आरोप लगाया था, इस मामले में कुछ नहीं हुआ। अब जब फिर से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तो फिर लालू यादव को फंसाने के लिए साजिश रच रहे हैं।

सीएम नीतीश ने लोगों को संबंधोति करते हुए कहा कि अब हम सामाजवादी लोग के साथ है। मिलकर बिहार का विकास तो करेंगे ही, आप लोगों का साथ रहे तो देश का भी विकास करेंगे। दरअसल सीएम नीतीश समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए आये थे। यहां उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा अब बीजेपी के साथ जीवन में कभी भी नहीं जाएंगे।

इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी में जो पहले लोग थे, वे काम करते थे। लेकिन अब बीजेपी पहले जैसी नहीं है। सीएम नीतीश ने कहा कि अटल बिहार, वाजपेयी हो, या लालकृष्ण आडवाणी या फिर मुरली मनोहर जोशी हो, ये सभी खुब काम करते थे। लेकिन अभी की बीजेपी काम से ज्यादा प्रचार करने में लगी रहती है।

हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 01.07.2022 से 20.08.2022 तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा ।

1. 03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल दिनांक 01.07.2022 से 19.08.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी ।

2. 03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल दिनांक 02.07.2022 से 20.08.2022 तक प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।

अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।

रेल थाने के नए भवन के एक कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को किया गया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क:- समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेल थाने के नए भवन के एक कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद लापरवाही बरतने के मामले में रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी में लापरवाही बरतने के मामले में यह कारवाई की गयी है। रेल थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध जांच शुरू कर दी गयी है। वहीं शराब बरामदी मामले में सिपाही पर मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा

समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने विभूतिपुर थाना में पदस्थापित ASI अरुण कुमार पटेल को अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क :-  समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने विभूतिपुर थाना में पदस्थापित ASI अरुण कुमार पटेल को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने एएसआई को विभूतिपुर थाने की हाजत में तत्काल बंद कर दिया। लगभग 16 घंटे के बाद अभियुक्त एएसआई को प्रखंड कार्यालय स्थित CHC में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया|

मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाना में कार्यरत एएसआई अरुण कुमार पटेल की सांठगांठ शराब कारोबारियों के साथ थी। ASI अरुण का एक ऑडियो मिला। जिसमें वह एक शराब कारोबारी का केस से नाम निकलवाने पर अभियुक्त से एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। इस शिकायत की जांच करने SP मानवजीत सिंह ढिल्लो व रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर सदलबल थाना पहुंचे थे।

इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इसको लेकर शनिवार की देर शाम अरुण कुमार पटेल के आवास पर छापेमारी की गई जहां से एक बोतल शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है।