मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

न्यूज़ डेस्क:-  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विनोद दुआ ने देश के बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई।

उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। भारत सरकार ने वर्ष 2008 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

 न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आज नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 15 योजनाओं का शिलान्यास एवं 12 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में 15 योजनाओं का उद्घाटन एवं कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदिरी नाला के विकास कार्य योजना का भी शिलान्यास किया।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग को विशेष तौर पर इस बात के लिए बधाई देता हूं कि आज विभिन्न शहरों के लिये कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कराया है। उन्होंने कहा कि जब से हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला, हमलोगों ने नगरों के विकास, उनकी निरंतर प्रगति एवं सुधार को लेकर काफी प्रयास किया है। वर्ष 2005 में बिहार में सिर्फ 112 शहरी निकाय थे जो वर्ष 2021 में बढ़कर 258 हो गये हैं। 2005 में शहरी निकायों की आबादी लगभग 81 लाख 49 हजारी थी जो वर्ष 2021 में बढ़कर 1 करोड़ 58 लाख 71 हजार हो गयी है। कई नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों का गठन किया गया है। इसमें ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है। वर्ष 2006 हमलोगों ने पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया। वर्ष 2007 में नगर निकाय चुनाव में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया । एस०सी० / एस०टी०, अतिपिछड़े वर्गों के लिये भी आरक्षण का प्रावधान किया गया। अब काफी संख्या में महिला प्रतिनिधि चुन कर आ रही हैं। महिलाओं में काफी जागृति आयी है। उनकी आवाज बुलंद हुई है। पहले महिलाओं को कितना मौका मिलता था और अब कितना अधिक मौका मिल रहा है, इन सब बातों को याद रखियेगा तो अच्छे ढंग से काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। नगर निकायों का काम ठीक ढंग से हो इसको लेकर काफी पदों का सृजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पटना का बुरा हाल था। कंकड़बाग एवं दानापुर से सचिवालय आने में काफी परेशानी होती थी। शाम के बाद कोई दानापुर जाना नहीं चाहता था। शाम होते ही पूरा इलाका बंद हो जाता था। पहले आवागमन के इंतजाम ठीक नहीं होने तथा भय के कारण शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। अब लोग देर रात तक भी पूरे पटना में लोग आवागमन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तक नल का जल, हर घर तक पक्की गली नाली का निर्माण कराया गया है। हर घर शौचालय का निर्माण राष्ट्रीय योजना है जिसे हमलोगों ने भी अपने राज्य ठीक ढंग से कराया है। सभी काम लगभग पूर्ण हो गये हैं, जो भी थोड़े बहुत काम बचे हुए काम हैं उसे विभाग जल्द से जल्द पूरा कराये।


मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रेटर पटना का प्रारूप वर्ष 2013-14 में तैयार कराया गया था। उस पर तेजी से काम करें। शहरों के गंदे पानी को साफ कर गांवों में सिंचाई के लिये इसका उपयोग करने की योजना पर काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत पटना, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ एवं भागलपुर में काम चल रहा है। सही मायने में सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए काम करना है। स्मार्ट सिटी के लिये जितने पैसों की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय-2 के अन्तर्गत वृद्धजनों के लिये आश्रय स्थल का इंतजाम किया जा रहा है। वृद्धाश्रम के लिये एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। शहरों के वैसे गरीब-गुरबा जिनके पास रहने के लिये अपना घर नहीं है, उनके रहने के लिए बहुमंजिली इमारत बनानी है। शहरों में गरीब गुरबा लोगों को रहने की सुविधा मिलेगी तो वे अपने बच्चों को भी ठीक ढंग से पढ़ा लिखा सकेंगे। हमलोगों ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान कुछ जगहों पर बहुमंजिली इमारत बनाकर ऐसे लोगों के लिए रहने की व्यवस्था की थी लेकिन बाद में कुछ शिथिलता आ गई, अब इस काम को तेजी से किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी शहरों में स्मार्ट वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जायेगा ताकि शहरों में जलजमाव की समस्या न हो। सभी शहरों एवं नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह एवं मोक्ष धाम का निर्माण कराया जायेगा और वहां साफ-सफाई की भी पूरी व्यवस्था रहेगी ताकि किसी को भी अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में कोई परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने का लक्ष्य पहले 6 घंटे निर्धारित किया गया था जिसे पूरा करने के बाद अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर तेजी से काम किया जा रहा है। शहरों में जाम की समस्या से निपटने को लेकर बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है। जहां बाईपास बनाने के लिये जगह नहीं है वहां फ्लाईओवर का निर्माण कराया जायेगा। राजधानी पटना में भी कई फ्लाईओवरों का निर्माण कराया गया है। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि किसी भी योजना का शिलान्यास तभी हमसे कराइये जब उसका काम तुरंत शुरू हो सके। खुशी की बात है कि अब शिलान्यास के साथ ही योजना का कार्यारंभ शुरु हो जाता है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास की गयी सभी योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के लिए तेजी से काम करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल से कोरोना का दौर चला है। कोरोना से बचाव को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार काफी राशि खर्च कर रही है। कोरोना के कारण कई गतिविधियां प्रतिबंधित थी। अब कई योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए केंद्र की सरकार कई उपाय कर रही है और इसको लेकर कई गाइडलाइन जारी किया है। कोरोना से बचाव को राज्य सरकार अपने स्तर से सभी कदम उठा रही है लेकिन सभी को सचेत एवं सजग रहने की जरूरत है। सभी लोग मास्क का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के काम को और तेजी से करेगी ताकि बिहार विकसित राज्य बने।

उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री का स्वागत पौधा भेंटकर किया तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।


कार्यक्रम के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित एक वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया। पटना स्मार्ट सिटी पर आधारित एक वृतचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 12,515 लाभुकों में से सांकेतिक तौर पर 4 लाभुकों श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती संजीदा परवीन एवं श्रीमती शमीमा खातून को घर की चाभी सौंपी।

मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लाभान्वित 479 स्वयं सहायता समूह में से सांकेतिक तौर पर 3 स्वयं सहायता समूहों, नगर निगम बेतिया से शिवगुरु आजीविका स्वयं सहायता समूह को 5 लाख रुपये का चेक, नगर परिषद नवादा के सहायता स्वयं सहायता समूह को 1.5 लाख का चेक नगर परिषद मसौढ़ी के भवानी आजीविका समूह की महिलाओं को 1.5 लाख रुपये का ऋण के रूप में चेक प्रदान किया। इस योजना के अंतर्गत 479 स्वयं सहायता समूहों को 5 करोड़ 81 लाख 50 हजार की राशि ऋण के रुप में वितरित की गई।

मुख्यमंत्री ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालन हेतु सांकेतिक रूप से स्वयं सहायता समूह की महिला श्रीमती इंदू श्रीवास्तव एवं श्रीमती सविता कुमारी को प्रमाण-पत्र दिया। राज्य में 2,250 स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर की शुरूआत की गयी है।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने भी संबोधित किया, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंदिरी नाला कार्यक्रम स्थल से पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, विशेष सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री सतीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री अनिमेश पराशर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि वेब कास्टिंग के माध्यम विभिन्न जिलों से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं विधान पार्षदगण, महापौर, उप महापौर, वार्ड पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरीय पदाधिकारीगण, लाभुक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे।

जातीय जनगणना कराने से नहीं होगा मतभेद, तेजस्वी

न्यूज़ डेस्क:- बिहार में अलग से जातीय जनगणना कराने के लिए विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधानसभा के उनके कक्ष में मिला| विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट भी बताती है कि बिहार में सबसे अधिक करीब 52% आबादी गरीब है| जातीय जनगणना से यह जानकारी मिलेगी कि कौन सी  आबादी अधिक पीछे हैं, जिन्हें आगे लाने के लिए अलग से योजनाएं बनेंगी| यह बात गलत है कि जातीय जनगणना से कोई मतभेद पैदा होगा|

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पहले भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि केंद्र जातीय जनगणना नहीं कराता है तो राज्य सरकार अपने खर्च से इसे कराए| मुख्यमंत्री से भी इसको लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही थी, कहा कि जातीय जनगणना तो तय है,पर कैसे होगी इसका निर्णय सर्वदलीय बैठक में होगा| सीएम से मिलने वालों में तेजस्वी यादव के आलावा तेजप्रताप यादव, ललित यादव, कांग्रेस के अजीत शर्मा माले के महबूब आलम, एमआईएमआईएम के अख्तरुल इमान और सीपीएम के अजय शर्मा शामिल थे|

उद्घाटन-शिलान्यास में सांसद व विधायकों को आमंत्रण अनिवार्य

न्यूज़ डेस्क:- राज्य सरकार के किसी भी विभाग के शिलान्यास या उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद -विधायकों को अनिवार्य रूप से आमंत्रण दिया जायेगा| बिहार में यह पहले से ही प्रावधान  है, अब इस नियम का सख्ती से पालन होगा| बुधवार को विधानसभा में मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की|

सीएम ने कहा कि अब हमारी सरकार बनी तो यह प्रावधान किया गया कि किसी भी विभाग की और से अगर शिलान्यास या उद्घाटन कार्यक्रम होता है तो स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को अनिवार्य रूप से आमंत्रण दिया जाए| यही नहीं, सीएम ने कहा कि हमने यह भी कहा है कि शिलापट्ट में भी नाम अंकित किया जाए| सीएम ने कहा कि बिना टेंडर के शिलान्यास नहीं हो, फिर भी अगर किसी विभाग की और से इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो सुचना दें तो आवश्यक कारवाई की जाएगी|

15 दिसंबर के बाद जिलों की यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 

न्यूज़ डेस्क :-  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जिलों की यात्रा पर निकलेंगे | 15 दिसंबर के बाद यात्रा पर निकलने की उनकी तैयारी है| मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी|

अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकार की योजनाओ की स्थिति को स्पॉट पर देखेंगे| साथ ही, लोगों से बातकर उनकी राय भी जानेंगे| वहीं, शराबबंदी को लेकर भी स्वयं लोगों को जागरूक करेंगे| मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लागू आदर्श आचारसंहिता 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है| इसके बाद उनकी यात्रा शुरू होगी| हालांकि इस बार की यात्रा का नाम क्या होगा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभी तय नहीं है| यात्रा की शुरुआत वे पश्चिम चम्पारण से करते रहे हैं, इसके पहले मुख्यमंत्री ने जिलों की 12 बार यात्राएँ की हैं| पहली बार जुलाई, 2005 में न्याय यात्रा, दूसरी बार विकास यात्रा पर वर्ष 2009 में निकले थे| उनकी 12 वीं यात्रा दिसंबर 2019 में हुई थी |

 

शराब की खाली बोतले मिलने के बाद नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को विधान सभा तलब किया

 न्यूज़ डेस्क – बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे ही दिन विधानमंडल परिसर में शराब की दर्जनों खाली बोतल बरामद होने से खलबली मच गई।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव तुरंत वहां पहुंचे और इस बरामदगी को सरकार के असली कामकाज का नतीजा बताया।इधर सत्ताधारी दल में भी विधान सभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने से हड़कंप मच गया कोई भी अफसर या सत्ता पक्ष का नेता कुछ बोलने से भागता रहा।
कुछ दिन पूर्व ही बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिला रहे हैं. तो दूसरी ओर एनडीए विधायक दल की बैठक में भी उन्होने सभी विधायकों को  शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई थी  लेकिन दुर्भाग्य इन सब बातों के बीच विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधान मण्डल परिसर  में ही शराब की खाली बोतलें मिलने के मामले ने पूरे सदन को शर्मसार कर दिया है.
इस बात की सूचना जब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को हुई तब वे नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े किए तो वही राबड़ी देवी ने इन सब के  लिए नीतीश के मंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर दी और इस पूरे मामले की ज़िम्मेदारी नीतीश कुमार को लेने को कहा

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को विधान सभा तलब किया और  की बोतले मिलने की घटना को फोरेंसिक जाँच करवाने और मामले की हकीकत जल्द से जल्द सामने लाने को कहा ,जिसके बाद डीजीपी और मुख्य सचिव ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया और जल्द ही सच्चाई सबके सामने लाने का वादा किया |

एनडीए विधायक दल की बैठक में शराबबंदी को सफल बनाने का संकल्प दिलाया नीतीश ने

न्यूज़ डेस्क:- विधान सभा के बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों और विधान पार्षदों ने दोनों हाथों को उठाकर अपने संकल्प को दोहराया| बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर उन्होंने नौ बार समीक्षा की है और आगे भी उसे जारी रखेंगे| यह सामूहिक पहल है सदन में भी सबने इसकी शपथ ली

आगे कहा कि प्रशासन और पुलिस पदाधिकरियों को सख्त निर्देश है कि शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कारवाई करें, चाहे वह धंधेबाज हो या कोई सरकारी कर्मी| बैठक में सीएम नीतीश ने कहा की शराबबंदी के लिए लोगों को जागरूकता अभियान भी चलेगा उन्होंने मंत्रियो को निर्देश दिया की विधायकों की बात को सुने और उस पर कारवाई करें|

वहीं विधायकों को कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लेकर वे सजग रहें| क्षेत्र को समस्या को सदन में उठायें और सम्बंधित मंत्रियों से भी इस संबंध में बात करे|

साथ ही सर्कार की योजनाओं का पूरा लाभ जनता को प्राप्त हो सके| बैठक में  उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी आदि ने विचार रखे|

कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें- मुख्यमंत्री

न्यूज़ डेस्क –  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच एवं जिलावार कोरोना टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में आज 8 करोड़ कोरोना टीके का डोज पूर्ण हो गया है। अपर मुख्य सचिव कि जिन लोगों कोरोना टीके का दूसरा डोज नहीं लिया है उन्हें माइकिंग, विज्ञापन, होर्डिंग, सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों से निर्धारित समय में ही दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। । मुख्यमंत्री के ऑडियो संदेश को भी प्रसारित किया जा रहा है जिससे भी लोग कोरोना टीका लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

डब्लू०एच०ओ० के बिहार प्रतिनिधि डॉ० सुब्रमण्यम ने कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए दुनिया में इसके फैलाव, संक्रामक क्षमता, उससे होने वाले नुकसान तथा इसके संबंध में विशेषज्ञों की राय के संबंध में जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने बताया नये वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कारगर उपाय है। साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए कोरोना जांच भी उतना ही महत्वपूर्ण है। कोरोना के मामले कम होने के बावजूद भी कोरोना की जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने का निर्धारित समय जिन लोगों का पूर्ण हो गया है उनका टीकाकरण तेजी से करायें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर पता करते रहें कि कोई भी टीका लेने से वंचित न रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम है और कोरोना जांच भी कम रहे हैं, मुख्यालय स्तर से उन जिलों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत एवं जागरुक करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तैयारी दवाओं के पर्याप्त स्टॉक एवं चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि बाहर के देशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें एवं उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर नये कोरोनावेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी पता करायें। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति पूरी तरह सतर्क एवं सचेत रहें। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक श्री अनिमेश पराशर एवं डब्लू०एच०ओ० के बिहार प्रतिनिधि डॉ० सुब्रमण्यम उपस्थित थे।

गंदे मुंह से गंदी बातें ही निकल सकती है- जगदानंद सिंह

न्यूज़ डेस्क:– राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह पुरानी बातें जो गिनाते हैं ..वह बता दें कि उनके शासनकाल में कितने शिक्षकों की बहाली हुई या जब वह वैद्य थे तो कितनी पुड़िया में कितने करोड़ रुपए लेकर आए थे , चुनाव में हेलीकॉप्टरों का पैसा कहां से आता है |

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के 15 साल के शासनकाल पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर हंगामा बोला उन्होंने यहां तक कह दिया कि गंदे मुंह से गंदी बातें ही निकल सकती है

यूवा राजद ने इनकम टैक्स गोलंबर पर नीतीश कुमार का फूंका पुतला

न्यूज़ डेस्क:- राजद के यूवा कार्यकर्ताओ ने घोटालों के मामले में इनकम टैक्स गोलंबर के पास  नीतीश  कुमार का पुतला फुका,  राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति द्वारा किताबों की खरीद एवं अन्य मामलों में किए जा रहे घपले, घोटाले के विरोध में आज युवा राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए ।

राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति द्वारा किताबों की खरीद एवं अन्य मामलों में किए जा रहे घपले, घोटाले के विरोध में आज युवा राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए ।

इन कार्यकर्ताओं ने वीरचंद पटेल पथ पर लंबा जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारेबाजी की ।
कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप था कि सभी विश्वविद्यालयों में घपले घोटाले हो रहे हैं और सरकार उनको ढंकने की कोशिश कर रही है ।
गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के रोकने के बावजूद मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
इन कार्यकर्ताओं ने वीरचंद पटेल पथ पर लंबा जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारेबाजी की ।
कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप था कि सभी विश्वविद्यालयों में घपले घोटाले हो रहे हैं और सरकार उनको ढंकने की कोशिश कर रही है ।
गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के रोकने के बावजूद मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।