केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाजीपुर स्टेशन की पुनर्विकास की आधारशिला रखी

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला की शिलान्यास रखी।


श्री पारस ने आज हाजीपुर में शिलान्यास समारोह में कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरूआत हैं। विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती है प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। सबका साथ सबका विकास के नारा के साथ जी जान से जुटे हुए हैं रेलवे ने डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दिया है। आगे श्री पारस ने कहा कि रेलवे देश की लाईफ लाईन है जिसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई जान दी जा रही है। श्री पारस ने आगे कहा कि अमृत रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने से देश में रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें 49 स्टेशन बिहार राज्य के अन्तर्गत आते हैं। जिसमें वैशाली के हाजीपुर स्टेशन को चयनित किया गया है जो हाजीपुर, वैशाली के लिए गर्व और सम्मान की बात है। ट्रेनों की गति बढ़ानें, आधुनिक कोच का निमार्ण, उच्च श्रेणी के सुरक्षा मापदंड को हासिल करने के बाद रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय, एयरपोर्ट जैसी सुविधा प्रदान करने की दिशा में रेलवे का एक बड़ा कदम है। साथ ही स्टेशनों का सौदर्यकरण एवं आधुनिकरण किया जायेगा, बहुमंजिला भवन होगें जिसमें वेंटिग रूम, रिटायरिंग रूम, खानपान की उत्तम व्यवस्था, खरीदारी के लिए दुकानें होगीं। स्टेशनों का विकास अगले 50 साल की जरूरतों के हिसाब से किया जा रहा है। आगे श्री पारस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय रेल मंत्री से आग्रह किया जायेगा कि कोरोना काल में बंद टेªन का पुनः संचालन किया जाये। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में आज केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस जी के साथ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, विधायक लालगंज संजय कुमार सिंह, घनश्याम कुमार दाहा, मनोज सिंह, पारसनाथ गुप्ता, ब्रह्मदेव राय, राजेश सिंह, राधाकान्त पासवान, शक्ति पासवान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed