समाज में दबे -कुचले, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करने वाले बधाई के पात्र हैं- विकाश वैभव

मानव की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है। समाज में दबे -कुचले, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए हमसब को आगे आना चाहिए। जो संस्थाएं या व्यक्ति ऐसा कार्य कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं । यह बातें राजधानी पटना के आशियाना नगर में पंख फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार पुलिस में आईजी के पद पर पदस्थापित विकास वैभव ने कही । उन्होंने कहा कि उनका अभियान आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार भी इसी दिशा को लेकर आगे बढ़ा है । उन्होंने पंख फाउंडेशन के संस्थापक रश्मि रानी और रंजन कुमार सिंह तारीफ करते हुए कहा कि आप लोगों ने 1 साल में काफी बेहतर काम किया है। अपने संबोधन में भाजपा विधायक व विरोधी दल के सचेतक जनक सिंह ने कहा कि पंख फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए तथा समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों की सहायता कर उत्कृष्ट कार्य किया है। वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, फिल्म निर्मात्री साधना सिंह, गंगा बचाओ अभियान के प्रमुख विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, वेद व कुरान के ज्ञाता गुरु डॉक्टर ऐम रहमान मैथिली फिल्म निमार्ता व समाजसेवी रजनीकांत पाठक, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पंख फाउंडेशन की प्रमुख रश्मि रानी ने आगत अतिथियों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। करीब डेढ़ सौ गरीब बच्चों के बीच बैग और पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया। पंख फाउंडेशन के 1 वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन देते हुए संस्था के रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद स्लम इलाके में 500 से ज्यादा बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था गयी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जन भर लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने किया।

You may have missed