भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पैकेजबंद पानी के गुणवत्‍ता नियंत्रण कर्मियों के लिए दो दिवसीय कैप्‍सूल कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय द्वारा आईएस, 14543:2016 के अनुसार पैकेजबंद पानी के गुणवत्‍ता नियंत्रण कर्मियों के लिए होटल बुद्धा हेरिटेज,पाटलिपुत्रा कॉलोनी,पटना में दो दिवसीय कैप्‍सूल कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आज(10 अगस्त23) सम्पन्न हो गया।


इस प्रशिक्षण में कार्मिकों को पेयजल से संबंधित टेस्‍टिंग,जांच प्रक्रिया,रिकार्ड मेंटेनेंस भारतीय मानक ब्‍यूरो की गाईडलाइंस, एक्‍ट एवं रेगुलेशन की जानकारी दी गयी। मानक ऑनलाईन में उपलब्‍ध ऑनलाईन जानकारियों से अवगत कराया गया। कार्मिकों को भारतीय मानक ब्यूरो प्रयोगशाला का दौरा कराया गया एवं टेस्‍टिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञा० ई/ निदेशक, प्रयोगशाला प्रमुख कौशिक दत्‍ता, वैज्ञा० ई/ निदेशक, आबिद हुसैन, वैज्ञा. सी, गौरव मीना, वैज्ञा. बी, नीरज कुमार महतो, वैज्ञा० बी, जितेश कुमार वैज्ञा. बी, मो. आकिद ज़ुल्क़रनैन, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोमनाथ पैटांडी, ग्रेजुएट इंजीनियर, नरेश कुमार, तकनीकी सहायक, विवेक कुमार, तकनीकी सहायक ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित कैप्‍सूल कार्स के संदर्भ में तकनीकी जानकारियॉं साझा की एवं कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार तिवारी एस० पी० ओ० के द्वारा किया गया।

You may have missed