इंडिया गठबंधन के डर से घरेलू गैस के कीमतों में कटौती

केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को लोलीपॉप बताते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि आगामी 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुम्बई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से डरकर केन्द्र की सरकार घरेलू गैस के कीमतों में कटौती करने को मजबूर हुई है।


राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में घरेलू गैस की कीमत 400 रुपया से 1200 रुपया यानी तीन गुना बढ़ा कर आम लोगों के घरेलू बजट को तबाह कर देने वाली जन विरोधी केन्द्र की सरकार आज 200 रुपए की कटौती को गृहणियों के लिए रक्षाबंधन का उपहार बता रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई पर अबतक कुम्भकरणी निन्द्रा में सोई हुई सरकार की नींद अब खुली है जब लोकसभा का चुनाव आने वाला है। और जब देश का जनमानस इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प ले चुका है।

You may have missed