एस यू कॉलेज परिसर में प्राचार्य ने किया कैंटीन का उद्घाटन। नैक से मान्यता के लिए कैंटीन पर भी मिलेगा अंक

न्यूज़ डेस्क – हिलसा स्थित  श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय के पूर्वी द्वार के पास नवनिर्मित कैंटीन का उद्धघाटन फीता काटकर प्राचार्य डॉ0 जवाहर प्रसाद सिंह ने किया। इस दौरान कॉलेज के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र गण उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि नैक से कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी सिलसिले में कालेज परिसर में कैंटीन भवन का निर्माण किया गया है। आगामी नववर्ष के जनवरी माह में टेंडर आमंत्रित कर इसमें महाविद्यालय के तमाम टीचिंग, ननटीचिंग व विद्यार्थियों के लिए नास्ता,चाय किफायती रेट पर उपलब्ध होंगे। कैटरर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुद्धता के साथ खाने पीने की सामग्री परोसनी होगी। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों की कमी के बावजूद इंटर से स्नातक स्तर तक के सभी छात्र छात्राओं के पठन-पाठन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कालेज परिसर में अनुशासन के साथ साथ शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग करने की अपील किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 पी सी चौरसिया, वितेक्षक प्रो0 राजीव कुमार,जंतुशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार,राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक प्रो0 राजीव कुमार, अरुण कुमार,डॉ राजीव नयन सिंह,कुमार पवन,विश्विद्यालय कॉन्ट्रेक्टर अरुण कुमार,सुभद्रा सिंहा, कुमारी सुनीता सिन्हा,उमेश चौधरी, फोटोग्राफर व ऑनलाइन नामांकन सहायक मधुसदन कुमार के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी व छात्र संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जदयू छात्र संघ से जुड़े आसुतोष कुमार विजेता,रिशु पटेल,रौशन मिश्रा, अंकित,पूजा कुमारी ने प्रधानाचार्य से जल्द कैंटीन में फ़ूड,कॉफी, चाय व स्नैक्स के लिए कैटरर बुलाकर इसे खोलने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed