बिहार सरकार के हठधर्मी के कारण राजधानी नरक बना- ललन चन्द्रवंशी

दस दिनों  से पटना नगर निगम सफाई मजदूर और गाड़ी चालकों की हड़ताल चलने के कारण पटना की हालत बद से बदतर हो चुकी है। राजधानी का जो हाल है उसका पूरी जिम्मेवार राज्य के मुखिया नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हैं। ये बातें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि नगर निगम कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण पटना के सड़कों के अलावे चैक-चैराहें पर कुड़ा का अंबार लग चुका है जहां तहां सड़क पर जानवर मरकर सड़ कर दुर्गंध बज-बजा रह है, लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। आगे चन्द्रवंशी ने बताया कि सफाई नहीं होने के कारण आज पटना में डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पटना में कुछ ऐसे ईलाकें हैं जहां फौंगिंग मशीन तो चलती है परन्तु उस मशीन से सिर्फ धुँआ निकलता है लेकिन एक भी मच्छर की मौत नही के बराबर है। सरकार इसे गंभीरता से लें और हड़ताली मजदूरों के उपर विचार कर नगर निगम के कर्मचारियों को बात सुननी चाहिये। प्रवक्ता चन्द्रवंशी ने बताया कि 4200 दैनिक मजदूर को स्थायी करने की मांग समन्वय समिति द्वारा की जा रही है तथा पूर्व मंे नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के दैनिक सफाई कर्मचारियों को निकालने का आदेश दे दिया गया था लेकिन राज्य सरकार की तुगलकी आदेश को पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू ने न्यायलाय का दरवाला खटखटाया जिसका परिणाम हुआ कि एक भी दैनिक मजदूरों को नहीं निकाला गया नही तो पटना का हालत और बुरा होता।

You may have missed