राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती के अवसर पर महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश एवं अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा बापू के चित्र पर मल्यापर्ण कर किया गया नमन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती के अवसर महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने पाटलिपुत्र रेल परिसर, पटना में आयोजित कार्यक्रम में बापू के चित्र पर मल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया गया । इसके साथ ही मुख्यालय के अन्य अधिकारियों द्वारा भी बापू के चित्र पर मल्यापर्ण करते हुए बापू को नमन किया गया ।

इसके उपरांत स्वच्छ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पाटलीपुत्र रेल परिसर में महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

महाप्रबंधक महोदय ने आज पाटलिपुत्र रेल परिसर के सभागार में आयोजित बैठक में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में आयोजित विविध गतिविधियों की समीक्षा की । इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न स्वच्छता प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने आह्वान किया कि स्वच्छता बनाए रखना हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए । महाप्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्य पूरे वर्ष चलाए जाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि रेलवे में स्वच्छता स्तर को न केवल बनाये रखा जाए, बल्कि इस दिशा में और बेहतर मापदण्ड स्थापित किया जा सके। उन्होंने लोगों को सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को उपयोग न करने हेतु जागरूक करने पर बल दिया ।

विदित हो कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेलवे में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 27.09.2023 को स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय के सभी विभागों को नामित अधिकारियों के द्वारा सर्वेक्षण कर रैंकिंग की गई। स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में प्रशासन विभाग को प्रथम, यांत्रिक विभाग को द्वितीय तथा कार्मिक विभाग को तृतीय स्थान हासिल हुआ। इसी तरह दिनांक 28.09.2023 को स्वच्छता थीम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों के बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता के लाभ एवं प्लास्टिक पर प्रतिबंध के ऊपर संदेश दिया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित क्रमशः प्रशासन, यांत्रिक एवं कार्मिक विभाग के कार्यालय को पुरस्कृत किया गया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों कोे भी महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

You may have missed